Ayodhya ramleela Live: अयोध्या में भव्य रामलीला आज तीसरे दिन शुरू, यहां देखे लाइव प्रसारण…
Ayodhya ramleela Live: अयोध्या में आज फिल्मी रामलीला तीसरे दिन शुरू हो गया है. रामलीला में किरदार निभाने वाले कई कलाकार पहली बार अयोध्या आए हैं. इन्हें पहली बार में ही अयोध्या की धार्मिक आभा भा गई है. भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में उनके ही जीवन की गाथा को प्रस्तुत करने के लिए देश-विदेश से कलाकार पहुंचे है. सभी अयोध्या की आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत व प्रभावित नजर आ रहे है.
Ayodhya ramleela Live: अयोध्या में आज फिल्मी रामलीला तीसरे दिन शुरू हो गया है. रामलीला में किरदार निभाने वाले कई कलाकार पहली बार अयोध्या आए हैं. इन्हें पहली बार में ही अयोध्या की धार्मिक आभा भा गई है. भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में उनके ही जीवन की गाथा को प्रस्तुत करने के लिए देश-विदेश से कलाकार पहुंचे है. सभी अयोध्या की आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत व प्रभावित नजर आ रहे है.
राम, सीता, लक्ष्मण आदि का किरदार निभाने वाले अभिनेताओं ने सरयू तट से मर्यादा व सौहार्द का संदेश देते हुए कहा कि अयोध्या आकर यह अहसास हुआ कि रामनगरी को यूं ही सौहार्द की नगरी नहीं कहा जाता है, बल्कि इस नगरी में धर्म का मर्म व सार छुपा हुआ है.
अयोध्या की रामलीला में राधेश्याम रामायण से संवाद लिया गया है जबकि चौपाइयां रामचरित मानस से ली गई हैं. रामलीला के निर्देशक प्रवेश कुमार हैं. हनुमान का किरदार निभा रहे प्रसिदध्द फिल्म अभिनेता दारा सिंह के पुत्र बिन्दु दारा सिंह ने कहा कि भगवान राम पूरे हिन्दुस्तान के दिल में बसते हैं. इनके पिता दारा सिंह ने कई फिल्मों और रामायण सीरियल में हनुमान की भूमिका निभाई थी और अब पुत्र उस विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. बिन्दु दारा सिंह ने कहा कि सही मायने में रामजन्मभूमि पर भगवान श्रीराम के मंदिर का निर्माण अयोध्या के सुंदरकांड का प्रारंभ है.
अयोध्या को, अयोध्या जी कहना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें श्रीरामजी ने ही बुलाया है. अब अयोध्या शांति एवं सुकून की ओर बढ़ रही है. जब शांति आती है तो विकास होता है. अब दुनिया भर के लोग अयोध्या आएंगे. अयोध्या पर फैसला का सबको इंतजार था, अब राममंदिर बन रहा है पूरे विश्व के रामभक्त प्रसन्न हैं.
लीलाओं के मंचन का हिस्सा बनना सौभाग्य अवतार गिल
फिल्म अभिनेता अवतार गिल ने कहा कि रामजन्मभूमि पर राम की लीलाओं के मंचन का हिस्सा बनना सौभाग्य की बात है. हमें जब अयोध्या में रामलीला मंचन के लिए कहा गया तो हम तुरंत तैयार हो गया. अयोध्या आने की इच्छा इस तरह पूरी होगी यह कल्पना भी नहीं की थी. हम हर वर्ष अयोध्या में रामलीला करेंगे.
जीवन हुआ धन्य साबू
फिल्म अभिनेता जितेंद्र शर्मा उर्फ साबू रामलीला में कई किरदार निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कहा कि रामलीला मंचन का हिस्सा बनकर जीवन धन्य हुआ है. वे अब तक अलिफ लैला, विष्णु महापुराण, देवों के देव महादेव, सिंदबाद, चाचा चौधरी जैसे धारावाहिकों में काम कर चुके हैं. उन्होंने मंगल पांडेय व सत्ता फिल्म में भी काम किया है। साउथ की कई फिल्में की है.
News Posted by: Radheshyam Kushwaha