Loading election data...

Babadham, Mahakal Digital Darshan: सावन के आखिरी सप्ताह में शिव भक्त यहां करें 12 ज्योतिर्लिंगों का ऑनलाइन दर्शन

sawan 2020, Babadham Digital Darshan, mahakal Darshan : सावन महीना का आखिरी सप्ताह चल रहा है. सोमवार के दिन पूर्णिमा है. इसी सोमवार के दिन सावन समाप्त हो जाएगा. इस पवित्र सावन महीने (sawan somvar 2020) का आखिरी सोमवार होगा. कोरोना वायरस के प्रकोप (covid-19 pandemic) के कारण इस बार शिवभक्त सावन में देवघर बाबाधाम जलाभिषेक नहीं कर सकें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2020 11:24 AM
an image

sawan 2020, Babadham Digital Darshan, mahakal Darshan : सावन महीना का आखिरी सप्ताह चल रहा है. सोमवार के दिन पूर्णिमा है. इसी सोमवार के दिन सावन समाप्त हो जाएगा. इस पवित्र सावन महीने (sawan somvar 2020) का आखिरी सोमवार होगा. कोरोना वायरस के प्रकोप (covid-19 pandemic) के कारण इस बार शिवभक्त सावन में देवघर बाबाधाम जलाभिषेक नहीं कर सकें. वहीं, उज्जैन महाकाल दर्शन, वराणसी काशी विश्वनाथ जी का दर्शन शिव भक्त नहीं कर सकें. इस समय सभी शिव भक्त अपने-अपने घरों से ही भगवान शिव की आराधना कर रहे है.

भगवान भोलेनाथ (Baba Bholenath) भक्तों को ऑनलाइन दर्शन (online darshan) दे रहे हैं. श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश की इजाजत नहीं दी गयी है. झारखंड के देवघर स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम (Baba Baidyanath, Deoghar), दुमका स्थित बाबा बासुकीनाथ (Baba Basukinath, Dumka) और उज्जैन में महाकाल और वराणसी में काशी विश्वनाथ जी की विधिवत पूजा-अर्चना की जा रही है. कोरोना काल (coronavirus in jharkhand ) में शिव भक्तों को वर्चुअल दर्शन (virtual darshan) दे रहे हैं. आइए आप भी यहां ऑनलाइन दर्शन करें…

श्री महाकालेश्वर जी का भस्म आरती दर्शन

बाबा बैद्यनाथ मंदिर देवघर से आरती दर्शन

श्री महाकालेश्वर जी का भस्म आरती श्रृंगार दर्शन

हर-हर महादेव…

श्री बद्रीनाथ और केदार नाथ धाम

श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, श्री सोमनाथ महादेव मंदिर


जय श्री त्रयम्बकेश्वर

श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का श्रृंगार दर्शन

Exit mobile version