Bada Mangal 2021: ज्येष्ठ का तीसरा बड़ा मंगल आज, इन उपायों से मंगल ग्रह होंगे मजबूत और मिलेगी हनुमान जी की कृपा
Bada Mangal 2021: हिंदू धर्म में सातों दिन किसी न किसी भगवान को समर्पित होते हैं. मंगलवार का दिन हनुमान जी का होता है. वहीं, ज्येष्ठ मास के हर मंगलवार को बड़ा मंगल के नाम से जाना जाता है. तीसर बड़ा मंगल आज 15 जून को है.
Bada Mangal 2021: हिंदू धर्म में सातों दिन किसी न किसी भगवान को समर्पित होते हैं. मंगलवार का दिन हनुमान जी का होता है. वहीं, ज्येष्ठ मास के हर मंगलवार को बड़ा मंगल के नाम से जाना जाता है. तीसर बड़ा मंगल आज 15 जून को है. मान्यता है कि इस दिन बजरंग बली की आराधना करने से सभी संकट दूर होते हैं. ज्येष्ठ के हर मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने पर मंगल ग्रह भी मजबूत होते है.
बड़े मंगल पर करें ये उपाय
धार्मिक मान्यता के अनुसार आज ज्येष्ठ मास के तीसरे बड़े मंगल पर ये उपाय करने चाहिए, जिनके प्रभाव से भक्त को आर्थिक व पारिवारिक कष्टों से मुक्ति मिलती है.
आज हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करें
आज तीसरा बड़ा मंगल है. बड़ा मंगल को व्रत रखकर हनुमान जी की पूजा करना चाहिए. इस दिन पूजास्थल पर बैठकर हनुमान चालीसा एवं बजरंगबाण का सच्चे मन से श्रद्धा पूर्वक पाठ करें. इससे हनुमान जी का आशीर्वाद मिलता है.
सरसों के तेल का दीपक जलाएं
बड़े मंगलवार के दिन हनुमान जी की प्रतिमा के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाकर चालीसा का पाठ करें. मान्यता है कि ऐसा करने पर आर्थिक लाभ के योग बनते हैं.
केवड़े का इत्र व गुलाब करें अर्पित
ज्येष्ठ मास के बड़े मंगलवार के दिन पूजा करते समय हनुमान जी को केवड़े का इत्र व गुलाब अर्पित करें. तथा बैठकर 108 बार राम नाम का जप करें. इससे भक्त के संकट दूर होते हैं.
हनुमान जी को सिंदूर करें अर्पित
इस दिन हनुमान जी को पूजा के दौरान सिंदूर अर्पित करना शुभ माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ऐसा करने से आर्थिक कष्टों से मुक्ति मिलती है.
पान का बीड़ा
मंगलवार के दिन नियम से पान का बीड़ा चढ़ाना चाहिए. ऐसा करने पर हनुमान जी की विशेष कृपा मिलती है. मान्यता हैं कि ऐसा करने से रोजगार के रास्ते खुलते हैं. नौकरी में तरक्की के योग बनने की मान्यता है.
Posted by: Radheshyam Kushwaha