Bhadrapada Month 2024 Date: भाद्रपद मास कब से होगा शुरू? जानें सही तारीख और जन्माष्टमी से लेकर सभी व्रत त्योहारों की लिस्ट

Bhadrapada Month 2024 Date: भाद्रपद मास का धार्मिक महत्व काफी अधिक है. भाद्रपद मास में ही भगवान श्रीकृष्ण जी का जन्म हुआ था. आइए जानते है भाद्रपद मास में पड़ने वाले व्रत त्योहारों की लिस्ट

By Radheshyam Kushwaha | August 12, 2024 10:00 AM
an image

Bhadrapada Month 2024 Date: भाद्रपद महीने को भादव या भादो के नाम से भी जाना जाता है, इस बार इस महीने की शुरुआत 20 अगस्त से हो रही है. भाद्रपद मास में हिंदू धर्म के अनेक बड़े व्रत-त्योहार पड़ते हैं. इस माह में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, कजरी तीज, हरतालिका तीज, गणेशोत्सव, अजा एकादशी, ऋषि पंचमी जैसे त्योहार पड़ते हैं. इस माह में स्नान-दान के साथ-साथ ध्यान करना काफी अच्छा माना जाता है. आइए जानते हैं भाद्रपद मास कब से शुरू होगा और इस महीने में कौन कौन से व्रत त्योहार पड़ने वाले है-

भाद्रपद मास 2024 प्रारंभ और समापन तिथि

हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 19 अगस्त को रात 11 बजकर 55 मिनट पर होगी. वहीं भादो महीना 20 अगस्त की रात 8 बजकर 33 मिनट पर समाप्त होगा. ऐसे में भाद्रपद माह 20 अगस्त से आरंभ होगा और 17 सितंबर 2024 को समाप्त होगा.

भाद्रपद मास का महत्व

भाद्रपद मास का विशेष महत्व है, इस महीने में भगवान गणेश के साथ-साथ श्री कृष्ण ने जन्म लिया था. इस माह में भगवान शिव की विधिवत पूजा करने का विशेष महत्व है. इस महीने में स्नान दान के साथ-साथ कुछ नियमों का पालन करने से पापों का नाश होता है और पुण्य की प्राप्ति होती है.

भादो मास में क्या नहीं करना चाहिए?

भाद्रपद मास में ईश्वर की पूजा, जप और व्रत करने के दौरान ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए. वहीं भाद्रपद मास में तामसिक चीजों का भूलकर भी सेवन नहीं करना चाहिए. भादो के महीने में लहसुन-प्‍याज, नॉनवेज-शराब जैसे चीजों का सेवन बिल्‍कुल भी नहीं करना चाहिए.
Also Read: Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन पर बहनें राशि अनुसार बांधे भाइयों की कलाई पर राखी, दोनों के जीवन में मिलेगी सफलता

भाद्रपद मास 2024 व्रत-त्योहारों की लिस्ट

20 अगस्त 2024 दिन मंगलवार- भाद्रपद माह प्रारंभ
22 अगस्त 2024 दिन गुरुवार- कजरी तीज, बहुला चतुर्थी, हेरंब संकष्टी चतुर्थी
26 अगस्त 2024 दिन सोमवार- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
29 अगस्त 2024 दिन गुरुवार- अजा एकादशी
31 अगस्त 2024 दिन शनिवार- शनि प्रदोष व्रत
1 सितंबर 2024 दिन रविवार- मासिक शिवरात्रि
2 सितंबर 2024 दिन सोमवार- सोमवती अमावस्या, पिठोरी अमावस्या
6 सितंबर 2024 दिन शुक्रवार- वराह जयंती, हरतालिका तीज, गौरी हब्बा
7 सितंबर 2024 दिन शनिवार- गणेश चतुर्थी, विनायक चतुर्थी
8 सितंबर 2024 दिन रविवार- ऋषि पंचमी
10 सितंबर 2024 दिन मंगलवार- ललिता सप्तमी
11 सितंबर 2024 दिन बुधवार- राधा अष्टमी, महालक्ष्मी व्रत आरंभ, मासिक दुर्गाष्टमी
14 सितंबर 2024 दिन शनिवार- परिवर्तिनी एकादशी
15 सितंबर 2024 दिन रविवार- वामन जयंती, भुवनेश्वरी जयंती, ओणम, कल्कि द्वादशी, प्रदोष व्रत
16 सितंबर 2024 दिन सोमवार- विश्वकर्मा पूजा, कन्या संक्रांति
17 सितंबर 2024 दिन मंगलवार- गणेश विसर्जन, अनंत चतुर्दशी, पूर्णिमा श्राद्ध, भाद्रपद पूर्णिमा

Exit mobile version