Somvati Amavasya 2024: आज सोमवती अमावस्या पर जरूर करें ये काम, बन रहा है विशेष संयोग
Somvati Amavasya 2024: आज 2 सितंबर 2024 को भाद्रपद माह की अमावस्या तिथि है. इस बार सोमवती अमावस्या को दो विशेष योग बन रहे हैं। एक है शिव योग और दूसरा है सिद्धि योग
Bhadrapada Somvati Amavasya 2024: सोमवती अमावस्या का हिदू धर्म में बड़ा धार्मिक महत्व है. सोमवती अमावस्या के दिन पवित्र नदियों में स्नान करना और दान का खास महत्व होता है. यह भी मान्यता है कि इस दिन ऐसा करने से पितृ दोष से भी मुक्ति मिल जाती है. आइए जानते हैं तिथि और दान- स्नान का शुभ मुहूर्त…
भाद्रपद माह की अमावस्या तिथि
भाद्रपद माह की अमावस्या तिथि का आरंभ: 2 सितंबर 2024, प्रातः 05 बजकर 20 मिनट पर
भाद्रपद माह की अमावस्या तिथि समाप्त: 3 सितंबर 2024, प्रातः 07 बजकर 25 मिनट पर
World Coconut Day 2024: विश्व नारियल दिवस पर जानें हिंदू धर्म में क्या है इसका महत्व
Shardiya Navratri 2024 Date: चैत्र नवरात्रि की इस दिन से होगी शुरूआत, यहां देखें घटस्थापना मुहूर्त
सोमवती अमावस्या पर बन रहा है विशेष संयोग
आज सोमवती अमावस्या को विशेष योग भी बन रहे हैं. एक है शिव योग और दूसरा है सिद्धि योग. ज्योतिष शास्त्र में इन योगों का विशेष महत्व है.
Shardiya Navratri 2024 Date: चैत्र नवरात्रि की इस दिन से होगी शुरूआत, यहां देखें घटस्थापना मुहूर्त
सोमवती अमावस्या पर भोलेनाथ की आरती का आज है विशेष महत्व
इस दिन पितरों की आरती और भोलेनाथ की आरती अवश्य करनी चाहिए, जिससे शुभ फल प्राप्त होता है.
सोमवती अमावस्या पर जरूर करें ये काम
- अमावस्या के दिन दोपहर में पितरों को धूप जरूर दिखाना चाहिए. इससे वह अपने वंशजों को आशीर्वाद देने आते हैं.
- इस दिन पीपल के पेड़ पर सुबह जल चढ़ाना चाहिए. इसके बाद शाम में भी दीपक जलाएं. इससे घर में सुख-समृद्धि का वास होता है.
- सोमवती अमावस्या के दिन जरूरतमंद लोगों को अन्न का दान करना चाहिए. ऐसा करना शुभ होता है.