Bhai Dooj 2024: हर वर्ष कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भैया दूज का पर्व मनाया जाता है. इसे यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है. यह उत्सव भाई-बहन के प्रेम और स्नेह का प्रतीक है. इस दिन बहनें अपने भाइयों को तिलक करती हैं, उन्हें नारियल भेंट करती हैं और भाई अपनी बहनों के लिए उपहार लेकर आते हैं. यहां जानें कि भैया दूज कब मनाया जाएगा और किस शुभ मुहूर्त में भाई का तिलक किया जा सकता है.
Govardhan Puja 2024 Katha: इस कथा के बिना अधूरी है गोवर्धन पूजा, श्रीकृष्ण बरसाएंगे अपना आशीर्वाद
Bhai Dooj 2024 Date: भाई-बहन के इस संबंध को मजबूती देगा भाई दूज का पर्व, जानें तिलक लगाने का समय
भाई दूज का महत्व
इस दिन की मान्यता है कि यमुना ने अपने भाई यम को आदरपूर्वक भोजन कराया था. यमराज के अनुसार, जो व्यक्ति इस दिन यमुना में स्नान करके यम की पूजा करेगा, उसे मृत्यु के बाद यमलोक नहीं जाना पड़ेगा. सूर्य की पुत्री यमुना को सभी दुखों का निवारण करने वाली माना जाता है. यह भी माना जाता है कि इस दिन यम की पूजा करने से इच्छित फल की प्राप्ति होती है.
भाई दूज का शुभ समय
भाई दूज के अवसर पर भाई को तिलक करने का इस वर्ष शुभ समय दोपहर 1:10 बजे से प्रारंभ होगा और दोपहर 3:22 बजे समाप्त होगा. यह शुभ समय कुल 2 घंटे 12 मिनट तक रहेगा.
भाई दूज के अवसर पर चौघड़िया मुहूर्त निम्नलिखित हैं
लाभ – उन्नति: 09:19 पूर्वाह्न से 10:41 पूर्वाह्न
अमृत – सर्वोत्तम: 10:41 पूर्वाह्न से 12:04 अपराह्न
शुभ – उत्तम: 01:26 अपराह्न से 02:48 अपराह्न
शुभ – उत्तम: 05:33 अपराह्न से 07:11 अपराह्न
अमृत – सर्वोत्तम: 07:11 अपराह्न से 08:49 अपराह्न.