Bhanu Saptami 2024: इस दिन है भानू सप्तमी, जानें जानें तिथि और शुभ मुहूर्त
Bhanu Saptami 2024: भानु सप्तमी का व्रत सूर्य देव, जो ग्रहों के राजा माने जाते हैं, को समर्पित है. यह मान्यता है कि इस दिन विधिपूर्वक पूजा करने से कार्यों में सफलता प्राप्त होती है. आइए, जानते हैं कि वर्ष 2024 की अंतिम भानु सप्तमी कब आएगी.
Bhanu Saptami 2024: हिंदू धर्म में भानु सप्तमी का दिन भगवान सूर्य देव की आराधना के लिए विशेष रूप से समर्पित है. पंचांग के अनुसार, यदि किसी महीने की सप्तमी तिथि रविवार को आती है, तो उसे भानु सप्तमी कहा जाता है. इस दिन सूर्य देव की पूजा विधिपूर्वक की जाती है. भगवान सूर्य देव को ऊर्जा, शक्ति और साहस का प्रतीक माना जाता है. इस प्रकार, भानु सप्तमी पर व्रत रखने और सूर्य देव की पूजा करने से साधक को स्वास्थ्य और भाग्य की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं कि वर्ष 2024 की अंतिम भानु सप्तमी का व्रत किस दिन मनाया जाएगा.
कब है भानु सप्तमी
वैदिक पंचांग के अनुसार, पौष माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि 21 दिसंबर 2024 को दोपहर 12:21 बजे प्रारंभ होगी और 22 दिसंबर 2024 को दोपहर 2:31 बजे समाप्त होगी. इसलिए, उदया तिथि के अनुसार, वर्ष 2024 की अंतिम भानु सप्तमी 22 दिसंबर 2024, रविवार को मनाई जाएगी.
Bhanu Saptami 2024 Ke Upay: भानु सप्तमी के दिन इन उपायों को करें, इच्छित फल की होगी प्राप्ति
भानु सप्तमी का शुभ मुहूर्त क्या है
ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 05 बजकर 21 मिनट से 06 बजकर 16 मिनट तक
विजय मुहूर्त – दोपहर 02 बजकर 03 मिनट से 02 बजकर 44 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त – शाम 05 बजकर 27 मिनट से 05 बजकर 54 मिनट तक
र्योदय – सुबह 07 बजकर 10 मिनट पर
सूर्यास्त – शाम 05 बजकर 29 मिनट पर
चंद्रोदय – रात को 12 बजकर 13 मिनट पर
चन्द्रास्त – दोपहर 12 बजकर 01 मिनट पर
भानु सप्तमी का महत्व
भानु सप्तमी के दिन व्रत का शास्त्रों में अत्यधिक महत्व है. यह दिन भगवान सूर्य देव की आराधना और उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए सर्वोत्तम माना जाता है. इस दिन यदि श्रद्धा पूर्वक सूर्य देव की पूजा की जाए, तो साधक के सभी पाप समाप्त हो जाते हैं और अंत में मोक्ष की प्राप्ति होती है. स्वस्थ जीवन के लिए भी सूर्य देव की पूजा करना आवश्यक है. भानु सप्तमी पर दान और पुण्य करने से साधक के जीवन में समृद्धि आती है.