Bhanu Saptami 2024: आज भानु सप्तमी पर जानें ये पौराणिक कथा

Bhanu Saptami 2024: भगवान सूर्य को भानु के नाम से भी जाना जाता है। सूर्य देव की आराधना के लिए भानु सप्तमी का दिन अत्यंत शुभ माना जाता है. पौष माह की भानु सप्तमी आज 22 दिसंबर 2024 को मनाई जा रही है. यहां जानें इस दिन से जुड़ी पौराणिक कथा

By Shaurya Punj | December 22, 2024 6:30 AM
an image

Bhanu Saptami 2024: आज 22 दिसंबर 2024 को भानु सप्तमी का पर्व मनाया जा रहा है. भानु सप्तमी के दिन सूर्य देवता की पूजा का विशेष महत्व है. यह मान्यता है कि इस दिन सूर्य की आराधना करने से व्यक्ति के सभी कार्य सफल होते हैं और सुख-समृद्धि के अवसर प्राप्त होते हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, जिस महीने की सप्तमी तिथि रविवार को आती है, उसे भानु सप्तमी के रूप में मनाया जाता है. इस दिन व्रत और पूजा करके परिवार की समृद्धि की कामना की जाती है. यहां जानें भानु सप्तमी से जुड़ी कथा

भानु सप्तमी की पौराणिक कथा

भानु सप्तमी की पौराणिक कथा का वर्णन प्राचीन ग्रंथों में मिलता है. इस कथा के अनुसार, शाम्ब, जो भगवान श्री कृष्ण के पुत्र थे, ने अपनी शारीरिक शक्ति और सुंदरता पर अत्यधिक गर्व कर लिया था. इसी गर्व के कारण उन्होंने ऋषि दुर्वासा का अपमान किया. मुनि दुर्वासा ने इस अपमान से क्रोधित होकर शाम्ब को कुष्ठ रोग का श्राप दे दिया.

Bhanu Saptami 2024: भानू सप्तमी पर जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

भगवान श्री कृष्ण ने अपने पुत्र शाम्ब को सूर्य देव की आराधना करने का निर्देश दिया. शाम्ब ने अपने पिता की आज्ञा का पालन करते हुए सूर्य भगवान की पूजा की, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें कुष्ठ रोग से मुक्ति मिली.

इसलिए, इस व्रत का अत्यधिक महत्व है. जो व्यक्ति भानु सप्तमी का व्रत विधिपूर्वक रखते हैं और सूर्य देव की पूजा तथा अर्चना करते हैं, उन्हें स्वास्थ्य, संतान की प्राप्ति, और सुखद तथा धन्य जीवन की प्राप्ति होती है. इसलिए, प्रत्येक व्यक्ति को भानु सप्तमी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में जागकर स्नान आदि से निवृत्त होकर सूर्य देव को जल का अर्घ्य अर्पित करना चाहिए.

धर्म से जुड़ीं की लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Exit mobile version