16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टूटे मन से जब अक्षरा सिंह ने मां से की विनती , इस भोजपुरी भक्ति सॉन्ग को 2 करोड़ से अधिक मिले हैं व्यूज

अक्षरा सिंह Akshara Singh भोजपुरी सिनेमा की हॉट एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं लेकिन जब भक्ति गानों की बात हो तो भोजपुरी के अनेकों कलाकारों के बीच अक्षरा सिंह का भक्ति गाना भी काफी धूम मचाता है. चैत्र नवरात्र करीब आने पर भोजपुरी भक्ति गाने Bhojpuri bhakti song सुनने का अपना अलग ही मजा है. नवरात्र के पर्व से पहले भोजपुरी भक्ति गाने Bhojpuri Bhakti gana सुनाई देने लगे हैं. वहीं भोजपुरी सिनेस्टार अक्षरा सिंह Akshara Singh का एक भोजपुरी भक्ति वीड़ियो सॉन्ग Bhojpuri Bhakti Video Song काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है.

अक्षरा सिंह Akshara Singh भोजपुरी सिनेमा की हॉट एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं लेकिन जब भक्ति गानों की बात हो तो भोजपुरी के अनेकों कलाकारों के बीच अक्षरा सिंह का भक्ति गाना भी काफी धूम मचाता है. चैत्र नवरात्र करीब आने पर भोजपुरी भक्ति गाने Bhojpuri bhakti song सुनने का अपना अलग ही मजा है. नवरात्र के पर्व से पहले भोजपुरी भक्ति गाने Bhojpuri Bhakti gana सुनाई देने लगे हैं. वहीं भोजपुरी सिनेस्टार अक्षरा सिंह Akshara Singh का एक भोजपुरी भक्ति वीड़ियो सॉन्ग Bhojpuri Bhakti Video Song काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है.

भोजपुरी सेंसेशन अक्षरा सिंह का भोजपुरी भक्ति वीड़ियो सॉन्ग ‘अपनी नज़र से गिराना नहीं ’ Apni Najar Se Giriana Nahi ने युट्युब पर धूम मचा रखी है. अपनी सिंगिंग से सब के दिलों पर राज करने वाली अक्षरा सिंह के इस भोजपुरी भक्ति वीड़ियो सॉन्ग ने यूट्यूब पर 2 करोड़ व्‍यूज के आंकड़े को पार कर लिया है.

इस भोजपुरी भक्ति वीड़ियो सॉन्ग में अभिनय करते हुए अक्षरा सिंह गीत के माध्यम से माता से निवेदन करती हैं कि मां भले ही सारी दुनिया का हाथ मेरे सिर से हट जाए लेकिन आप अपनी आंचल मेरे सिर से नही हटाना. मैं पर्वत से गिरकर भी बच जाउंगी केवल आप अपनी नजरों से मुझे मत गिराना…. अक्षरा सिंह का यह भक्ति वीड़ियो सॉन्ग भले ही पुराना हो गया हो गया हो लेकिन इस गाने का क्रेज सदाबहार है.

दरअसल अक्षरा सिंह का यह भक्ति सॉन्ग वीडियो रिलीज के साथ ही वायरल हो गया था और अब यह मिलियन व्‍यूज क्‍लब में भी शामिल हो गया है. इस गाने को अक्षरा सिंह ने खुद ही गाया है.

बता दें कि अक्षरा सिंह इन दिनों भोजपुरी म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री में छाईं हुईं हैं. उनके हर गाने के प्रति दर्शकों के बीच गजब की दिवानगी देखने को मिल रही है .तेजी से सफलता की सीढ़ियां चढ़ चुकी अक्षरा सिंह को दादा साहेब फालके अवार्ड से नवाजा जा चुका है. अक्षरा सिंह Akshara Singh ने अपने करियर की शुरूआत छोटे परदे से की थी और आज भोजपुरी इंडस्ट्री में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें