14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2 करोड़ से अधिक बार देखा गया निशा दुबे का यह भोजपुरी भक्ति वीडियो सॉन्ग.

Nisha Dubey Bhojpuri bhakti song भोजपुरी की स्टार सिंगर निशा दुबे Nisha dubey के गीत खूब पसंद किए जाते रहे हैं. नवरात्र करीब आने पर भोजपुरी भक्ति गाने Bhojpuri bhakti song सुनने का अपना अलग ही मजा है. चैत नवरात्र के बीच भी अब भोजपुरी भक्ति गाने Bhojpuri Bhakti gana सुनाई देने लगे हैं.

Nisha Dubey Bhojpuri bhakti song भोजपुरी की स्टार सिंगर निशा दुबे Nisha dubey के गीत खूब पसंद किए जाते रहे हैं. नवरात्र करीब आने पर भोजपुरी भक्ति गाने Bhojpuri bhakti song सुनने का अपना अलग ही मजा है. चैत नवरात्र के बीच भी अब भोजपुरी भक्ति गाने Bhojpuri Bhakti gana सुनाई देने लगे हैं.

देवी की भक्ति में डूबीं निशा दुबे के गीत काफी पसंद किए जा रहे हैं . तमाम भक्ति गानों में एक गीत ” सोने के महलिया sone ke mahaliya ” काफी फेमस हो रहा है. इसे यूट्यूब पर भी खूब देखा जा रहा है. इसे टुनटुन यादव ने लिखा है जिसे सुर निशा दुबे ने दिया है. निशा दुबे की फैन फॉलोअिंग अच्छी खासी है. यूट्यूब पर उनके देवी भक्ति से सराबोर गाने खूब सुने जा रहे हैं. यह भक्ति गीत उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

भोजपुरी की फेमस फेस बन चुकी निशा दुबे के भक्ति गीतों Bhojpuri Bhakti song को भी काफी सुना जाता है. उनका यह देवी गीत काफी ज्यादा धूम मचा रहा है.. भक्ति वीडियो गीत ” सोने के महलिया sone ke mahaliya ” को WWR Bhojpuri Bhakti Geet युट्युब अकाउंट से युट्युब पर अपलोड किया गया और इस वीडियो को अभी तक के अंदर 2 करोड से अधिक बार देखा जा चुका है. हालांकि यह भक्ति वीडियो गीत पूराना हो चूका है लेकिन आज भी यह धूम मचा रहा है. यह भक्ति वीडियो सॉन्ग ” मैया मोरी दुलरी ” एलबम का है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें