20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज आसमान में होगी अद्भुत घटना, जानें क्या आज लगेगा ग्रहण या दिखेगा ब्लैक मून

Black Moon 2024: जिस प्रकार 'ब्लू मून' (Blue Moon) शब्द का उपयोग एक महीने में दो पूर्णिमा के लिए किया जाता है, उसी प्रकार 'ब्लैक मून' एक महीने में दो नए चांद को संदर्भित करता है. हालांकि 'ब्लैक मून' एक आधिकारिक खगोलीय नाम नहीं है, इसे आमतौर पर इस दुर्लभ घटना के लिए प्रयोग में लाया जाता है.

ब्लैक मून 2024: हम हर महीने कई खगोलीय घटनाएं देखते हैं और सुनते हैं, जिनमें कुछ ऐसी दुर्लभ घटनाएं भी होती हैं जो हर वर्ष नहीं होतीं. हालांकि, वर्ष 2024 के समाप्त होने से पहले, हमें एक विशेष खगोलीय घटना का अनुभव होगा. ‘ब्लैक मून’ (Black Moon), जो एक ही महीने में दूसरा नया चांद है, आज 30 दिसंबर 2024 को दिखाई देगा.

आज 30 दिसंबर की शाम नजर आएगा ब्लैक मून

अमेरिकी नौसेना वेधशाला के अनुसार, आसमान में ब्लैक मून की विशेष घटना 30 दिसंबर को शाम 5:27 बजे ईटी (2227 जीएमटी) पर होगी. अमेरिका के निवासियों के लिए, काला चांद 30 दिसंबर को दृष्टिगोचर होगा, जबकि यूरोप, अफ्रीका और एशिया के लोगों के लिए यह 31 दिसंबर, 2024 को दिखाई देगा. भारत में भी ब्लैक मून 31 दिसंबर की सुबह 3:57 बजे के आस-पास देखा जा सकेगा.

Zodiac Sign Upay 2025: नए साल में ये राशियां होंगी प्रभावित, जरूर करें ये उपाय

ब्लैक मून क्या है?

ब्लैक मून एक विशेष खगोलीय घटना है, जो तब होती है जब किसी महीने में दूसरा नया चाँद दिखाई देता है. यह ब्लू मून की तरह है, जिसमें पूर्ण चाँद होता है, लेकिन इस स्थिति में चाँद पृथ्वी से दिखाई नहीं देता. इसका कारण यह है कि चांद सूर्य की दिशा में होता है और उस पर कोई प्रकाश नहीं पड़ता. यद्यपि यह खगोल विज्ञान में आधिकारिक रूप से मान्यता प्राप्त शब्द नहीं है, फिर भी खगोल प्रेमियों के बीच इसे महत्वपूर्ण माना जाता है और इस पर चर्चा की जाती है.

ग्रहण से संबंधित खबरें यहां पढ़ें

क्या वास्तव में चांद काला नजर आएगा

हालांकि चांद स्वयं काला नहीं होगा, लेकिन रात के समय आसमान में इसका प्रभाव महत्वपूर्ण होगा. काली रात में चांद का केवल एक छोटा सा हिस्सा दिखाई देगा, जो बहुत कम होगा, और इस दौरान तारों, ग्रहों और दूर की आकाशगंगाओं की दृश्यता में सुधार हो सकता है. दूरबीन या टेलीस्कोप की सहायता से बृहस्पति जैसे ग्रहों को देखा जा सकेगा, जो पूरी रात दिखाई देंगे, और शुक्र, जो शाम के समय चमकीला नजर आएगा. अगला काला चांद 23 अगस्त 2025 को दिखाई देगा और इसके बाद 31 अगस्त 2027 को देखा जा सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें