हंसा सिंह
प्रसिद्ध सेलिब्रिटी कार्ड रीडर, मुंबई
Bollywood Prediction 2025: बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए बीता साल बेहद खास रहा. ‘स्त्री 2’ और ‘पुष्पा 2’भारतीय सिनेमा की सबसे हिट फिल्में रहीं. इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन करने के साथ-साथ मेकर्स को भी मालामाल कर दिया. वहीं, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ‘थलावन’, ‘साइलेंस 2’, ‘सेक्टर 36’, ‘दो पत्ती’ और ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ जैसी फिल्मों को भी दर्शकों ने खूब प्यार दिया. जानी-मानी सेलिब्रिटी टैरो कार्ड रीडर हंसा सिंह के मुताबिक, साल 2025 में ओटीटी पर लोगों का भरोसा बढ़ने वाला है. वुमन सेंट्रिक स्टोरी इस बार लोगों की पहली पसंद बनेगी. आगे जानते हैं बॉलीवुड फिल्मों व उसके सितारों के लिए नया साल कैसा रहेगा और उनकी निजी जिंदगी उन्हें किस राह ले जाने जाने वाली है…
साउथ सिनेमा की तरह बॉलीवुड को जाना होगा बैक टु रूट्स
साल 2025 में बॉलीवुड फिल्मों और उससे जुड़े ट्रेंड्स के बारे में बात करें, तो पांच कार्ड्स आये हैं-एट वांड्स, टू स्वोर्ड्स, थर्टीन डेथ , टू पेंटाकल्स और द हीरोफैंट. एट वांड्स बदलाव का कार्ड है. यह बॉलीवुड में अचानक बदलाव के बारे में बात कर रहा है. दूसरा कार्ड टू स्वोर्ड्स का है, जो कन्फ्यूजन की बात कर रहा है. बॉलीवुड को इस बात का कन्फ्यूजन होने वाला है कि दर्शकों के लिए क्या काम करेगा, क्या नहीं. कुलमिलाकर नये साल में बॉलीवुड को खुद में बड़े बदलाव लाने पड़ेंगे. थर्टीन डेथ बड़े बदलाव का परिचायक है. हीरोफेंट कार्ड और टू पेंटाकल्स कार्ड बैलेंस के साथ बदलाव की बात कर रहा है. बॉलीवुड को अपने रूट्स की तरफ जाना पड़ेगा. जिस तरह से साउथ सिनेमा कर रहा है, बॉलीवुड को भी रूट्स की तरफ जाना होगा, तभी वह दर्शकों से ज्यादा से ज्यादा कनेक्ट हो पायेगा. वहीं, ओटीटी के ट्रेंड की बात करें, तो उसके लिए दो कार्ड आये हैं-द एम्प्रेस और द मून. एम्प्रेस कार्ड का मतलब है कि वुमन सेंट्रिक स्टोरी इस बार लोगों की पहली पसंद ओटीटी पर बनने वाली है. साथ ही थ्रिलर का भी जॉनर इस बार लोगों को लुभाने वाला है. द मून कार्ड ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए दूसरा कार्ड है, जो उम्मीदों का कार्ड है. नये साल में ओटीटी पर लोगों का भरोसा बढ़ने वाला है.
यहां देखें 2025 का वार्षिक राशिफल
ऐश्वर्या और अभिषेक के रिश्ते में बढ़ सकती हैं दूरियां
पिछले काफी समय से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की शादी को लेकर सवाल उठाये जा रहे हैं. कभी लगता है कि उनके रिश्ते में दूरियां बढ़ गयी हैं. कभी लगता है कि सभी दूरियां मिट रही हैं, लेकिन आने वाला साल उनकी दूरियों को बढ़ाने वाला है. ऐसा कार्ड्स कह रहे हैं. इनके लिए थ्री स्वोर्ड्स, थ्री वांड्स का रिवर्स कार्ड, एट कप्स और फोर पेंटाकल्स कार्ड आया है. थ्री सोर्ड कार्ड एक दुःखद अनुभव को दर्शाता है. जैसे किसी रिश्ते का टूटना या गहरा भावनात्मक दुख. थ्री वांड्स का रिवर्स कार्ड अंत का सूचक है, जबकि एट कप्स का कार्ड भी कुछ मिसिंग को दर्शा रहा है. चौथा कार्ड फोर पेंटाकल्स भौतिक समृद्धि, स्थिरता और सुरक्षा का प्रतिनिधित्व करता है. कुलमिलाकर मुझे लगता है कि साल के मध्य तक कुछ ऐसा अनाउंसमेंट हो सकता है, जो हम सभी को निराश कर सकता है.
कटरीना और विक्की कौशल दे सकते हैं गुड न्यूज
बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल की शादी को तीन साल हो गये हैं. उनके पेरेंट्स बनने की खबरें अक्सर आती रहती हैं. यह साल उनके लिए गुड न्यूज को ला सकता है. उनके लिए दो कार्ड्स जो आये हैं. उसमें इस बारे में पॉजिटिविटी देखने को मिल रही है. उनकी जोड़ी के लिए टेन पेंटाकल्स और नाइट पेंटाकल्स के दो कार्ड्स आये हैं. टेन पेंटाकल्स का कार्ड लिगेसी को आगे बढ़ाने की बात करता है. लिगेसी मतलब परिवार होता है. नाइट पेंटाकल्स का कार्ड सिक्योरिटी, स्टेबिलिटी, प्रोटेक्शन, चिंता नहीं करने की बात करता है और हम सभी जानते हैं कि किसी भी रिश्ते को और ज्यादा स्टेबल बच्चे बनाते हैं. मतलब नये साल में गुड न्यूज सुनने को मिलने वाली है.
सलमान खान को मिल सकती है राहत
करियर और पर्सनल लाइफ के लिहाज से साल 2025 सलमान खान के लिए राहत भरा रहने वाला है. उनके लिए तीन कार्ड्स आये हैं. सबसे पहला कार्ड पेज ऑफ वांड्स का है, जो उत्साह को दर्शाता है. करियर में उत्साह मतलब नये साल पर रिलीज होने वाली ‘सिकंदर’ सलमान के लिए खुशियों की सौगात लेकर आने वाली है. दूसरा कार्ड किंग ऑफ सोर्ड का आया है, जो इस बात का सूचक है कि आपको प्रैक्टिकल होकर फैसला करना है और हमेशा अलर्ट रहना है. अपने गार्ड को कभी भी कमजोर नहीं करना है. यह कार्ड उन्हें बिश्नोई गैंग को लेकर हमेशा अलर्ट रहने की बात को कहीं ना कहीं दोहरा रहा है. वैसे जो आखिर का कार्ड थ्री कप्स का आया है, वह सेलिब्रेशन, खुशी और भाईचारे की बात कर रहा है. थ्री कप्स से यह बात भी सामने आ रही है कि 2025 में इन परेशानियों से राहत मिल सकती है.
आर्यन खान की होगी सफल शुरुआत
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अपने पिता से अलग राह चुनते हुए बतौर डायरेक्टर नेटफ्लिक्स की सीरीज से 2025 में शुरुआत करने जा रहे हैं. उनके लिए कार्ड्स आये हैं स्टार कार्ड और नाइट कप्स. यह कार्ड सुनहरे भविष्य की उम्मीदों को बताता है. यह कार्ड खोया आत्मविश्वास देता है, जिससे जीवन एक स्थिरता के दौर में प्रवेश करता है. आर्यन के करियर में स्थिरता दिख रही है यानी उनका काम सभी को पसंद आयेगा. नाइट्स कप्स कार्ड काबिलियत को दर्शाता है. वह निर्देशक के तौर पर सभी को अपने काम से प्रभावित करने वाले हैं.
जाह्नवी कपूर को शादी के लिए करना होगा थोड़ा इंतजार
जाह्नवी कपूर और बिजनेसमैन शिखर पहारिया बॉलीवुड के फेवरेट कपल हैं. आये दिन इनकी शादी की खूब बातें होती हैं. इस जोड़ी के रिश्ते की बात करें, तो इनके लिए तीन कार्ड आये हैं. क्वीन पेंटाकल्स, टू पेंटाकल्स व सिक्स पेंटाकल्स. क्वीन पेंटाकल्स का कार्ड इस बात को दर्शा रहा है कि दोनों का रिश्ता नये साल में भी मजबूती के साथ बना रहने वाला है. टू पेंटाकल्स कार्ड दर्शाता है कि उन्हें पर्सनल व प्रोफेशनल दोनों को बैलेंस करके चलना होगा. उन्हें अभी शादी की जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. सिक्स पेंटाकल्स का कार्ड दर्शाता है कि 2026 के बाद उन्हें अपनी शादी के बारे में सोचना चाहिए.
सीक्वल फिल्मों में ‘कांतारा चैप्टर 1’ की होगी बाजी
साउथ की सीक्वल फिल्मों में 2024 में ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता की नयी कहानी लिखी है, जिससे आने वाले साल से भी उम्मीदें बढ़ गयी हैं. 2025 में जिन दो सीक्वल फिल्मों की चर्चा है. उसमें ‘कांतारा चैप्टर 1’ और ‘सालार 2’ का नाम सबसे ऊपर है. इन दोनों फिल्मों के लिए आये कार्ड्स की बात करें, तो ‘कांतारा चैप्टर 1’ के लिए द एम्प्रेस का कार्ड और क्वीन वैंड्स का कार्ड ‘सालार 2’ के लिए आया है. इन कार्ड्स से पता चलता है कि ‘कांतारा चैप्टर 1’ का पलड़ा भारी है. एम्प्रेस टैरो कार्ड समृद्धि और करियर और आर्थिक स्थितियों में वृद्धि का संकेत है. मतलब साफ है कि ‘कांतारा चैप्टर 1’ लोगों को पसंद आने वाली है. क्वीन ऑफ वैंड्स भी एक अच्छा कार्ड है. यह प्रोडक्टिविटी को दर्शा रहा है, लेकिन स्लो. ‘सालार 2’ धीरे-धीरे ही सही ग्रोथ की तरफ जा रही है.
बॉलीवुड के नेक्स्ट चॉकलेट ब्वॉय बनेंगे इब्राहिम खान
नये साल में कई स्टार किड्स बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं, जिसमें सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम, रवीना टंडन की बेटी राशा और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर की सबसे ज्यादा चर्चा है. उनकी शुरुआत कितनी खास होने वाली है. क्या वे अपने पेरेंट्स को प्राउड करवायेंगे. अगर कार्ड की बात करें, तो इब्राहिम खान के लिए यह बात कही जा सकती है कि वह अपने पेरेंट्स को प्राउड करवायेंगे. वह बॉलीवुड के नेक्स्ट चॉकलेट बॉय बन सकते हैं. उनकी पहली फिल्म इंडस्ट्री में उनकी क्षमता को बखूबी दर्शायेगी. उनके लिए पेज ऑफ पेंटाकल्स कार्ड आया है. रवीना टंडन की बेटी राशा के लिए द चैरियट का कार्ड आया है, जिसका मतलब है कि किसी बड़ी चुनौती को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद वाली संतुष्टि. मतलब साफ है कि वह अपने परफॉरमेंस से लोगों का दिल जीतने वाली हैं. शनाया कपूर की बात करें तो उनके लिए फोर ऑफ कप्स टैरो का कार्ड आया है, जो आम तौर पर खोए हुए अवसरों, दुख या अपराध बोध को दर्शाता है. यह निराशा का कार्ड है. कुलमिलाकर जिस तरह की उम्मीद उन्हें इंडस्ट्री में अपनी लॉन्चिंग फिल्म से है, वह खरी नहीं उतरेगी.
अक्षय कुमार की होगी जबरदस्त वापसी
पिछले कुछ साल अभिनेता अक्षय कुमार के लिए अच्छे नहीं रहे हैं. उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हुई हैं, लेकिन यह साल अक्षय का होने वाला है. बॉलीवुड में उनकी जबरदस्त वापसी होने वाली है, क्योंकि उनके लिए दो कमाल के कार्ड्स आये हैं. वो कार्ड हैं व्हील ऑफ फॉर्च्यून और ऐस पेंटाकल्स. व्हील ऑफ फॉर्च्यून कार्ड का सीधा मतलब है कि जल्द ही आपके रास्ते में बदलाव आने वाले हैं, वो भी सकारात्मक. ये बदलाव आपके जीवन को पूरी तरह से बदल सकते हैं. दूसरा कार्ड ऐस ऑफ पेंटाकल्स समृद्धि और धन में नये अवसरों का प्रतिनिधित्व करता है, पर यह केवल पैसा कमाने के बारे में नहीं है. यह सपनों को हकीकत बनाने को भी दर्शाता है. बॉक्स ऑफिस पर सफलता को लेकर उन्होंने जितने सपने देखें हैं, वह सभी नये साल में पूरे होने वाले हैं. खास बात है कि साल 2025 में अक्षय 4 सीक्वल, 2 ओरिजनल और एक हॉरर कॉमेडी के साथ नजर आनेवाले हैं.