वैशाख मास की पूर्णिमा तिथि को भगवान बुद्ध को हुआ था सत्य का ज्ञान, जानें कब है बुद्ध पूर्णिमा प्रत्येक वर्ष वैशाख माह की पूर्णिमा तिथि पर बुद्ध पूर्णिमा मनाई जाती है. हिंदू पंचांग के अनुसार भगवान बुद्ध विष्णु का अवतार है. भगवान बुद्ध का जन्म पूर्णिमा तिथि पर हुआ था. इस साल 2020 में भगवान बुद्ध की जयंती 7 मई दिन गुरुवार को मनाई जाएगी. भगवान बुद्ध ने पूरी दुनिया को सत्य और मानवता का पाठ पढ़ाया. भगवान बुद्ध ने सुख-सुविधाओं का त्याग करके आत्म ज्ञान प्राप्त कर बुद्धत्व की प्राप्ति कर सिद्धार्थ से भगवान बुद्ध बन गए. वर्तमान में पूरी दुनिया में लगभग 180 करोड़ लोग बुद्ध के अनुयायि हैं.
भारत के साथ साथ चीन, नेपाल, थाइलैंड, जापान, सिंगापुर, वियतनाम, कंबोडिया, मलेशिया, श्रीलंका, म्यांमार, इंडोनेशिया, पाकिस्तान जैसे दुनिया के कई देशों में बुद्ध पूर्णिमा के दिन बुद्ध जयंती मनाई जाती है. बौद्ध अनुयायी इस दिन अपने घरों में दिये जलाते हैं, बुद्ध पूर्णिमा के दिन फूलों से घर सजाते हैं. वहीं, प्रार्थना करते हैं, इस दिन बौद्ध धर्म ग्रंथों का पाठ किया जाता है. इसी दिन यानी वैशाख मास की पूर्णिमा तिथि को बुद्ध को बुद्धत्व की प्राप्ति हुई थी. इसके बाद ही महात्मा बुद्ध ने अपने ज्ञान के प्रकाश से पूरी दुनिया में एक नई रोशनी पैदा की और पूरी दुनिया को सत्य एवं सच्ची मानवता का पाठ पढ़ाया. वैशाख मास की पूर्णिमा तिथि के दिन ही कुशीनगर में भगवान बुद्ध का महापरिनिर्वाण भी हुआ था. यह अपने आप में सबसे दुर्लब संयोग ही था की उनका जन्म, उन्हें सत्य का ज्ञान और उनका महापरिनिर्वाण एक ही तिथि वैशाख पूर्णिमा को हुआ था.
भगवान बुद्ध ऐसी महान दिव्य आत्मा थी, जिन्हें आज भी लोग भगवान के रूप में पूजते हैं. इसी कारण वैशाख मास की इस पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा कहा जाता है. लेकिन बुद्ध पूर्णिमा का संबंध बुद्ध के साथ केवल जन्म भर का नहीं है बल्कि इसी पूर्णिमा तिथि को कई वर्षों तक वन में भटकने व कठोर तपस्या करने के बाद बोधगया में बोधिवृक्ष के नीचे भगवान बुद्ध को सत्य का ज्ञान हुआ था. भगवान बुद्ध केवल बौद्ध धर्म के अनुयायियों के लिये आराध्य नहीं है. बल्कि उत्तरी भारत में गौतम बुद्ध को हिंदुओं में भगवान श्री विष्णु का नौवां अवतार भी माना जाता है. विष्णु के आठवें अवतार भगवान श्री कृष्ण माने जाते हैं. वैशाख पूर्णिमा का दिन बौद्ध अनुयायियों के साथ-साथ हिंदुओं द्वारा भी पूरी श्रद्धा व भक्ति के लिये भी बुद्ध पूर्णिमा खास पर्व मनाया जाता है.