आज Budget 2025 पेश के दौरान कैसी रहेगी ग्रहों की दृष्टि, जानें यहां

Budget 2025: आज केंद्रीय बजट पेश होगा, ऐसे में ग्रहों की स्थिति क्या होगी, यहां से जानें

By Shaurya Punj | February 1, 2025 7:13 AM
an image

Budget 2025: आज 01 फरवरी 2025 दिन शनिवार माघ शुक्लपक्ष तृतीया तिथि तृतीया सुबह 11:38 मिनट तक उपरांत चतुर्थी तिथि ,नक्षत्र पूर्वाभाद्रपद ,योग परिघ उपरांत शिव, करण गर सुबह 11:38 मिनट तक उपरांत वणिज सूर्य और बुध मकर राशि में चंद्रमा, राहु और शुक्र की युति मीन राशि में मंगल मिथुन राशि में वक्री होकर विराजमान है देवगुरु वृहस्पति वृष राशि में विराजमान रहेगे केतु कन्या राशि बैठ है.

बजट 2025 पर सूर्य और बुध की युति का प्रभाव

मकर राशि में सूर्य और बुध की युति बहुत ही प्रभावी माना जाता है बुध राजकुमार ग्रह है यह बैंकिंग तथा गणित जैसे विषयों को मजबूत करते है बजट तथा शेयर मार्केट में इनका प्रभाव देखा जाता है बुध अगर अनुकूल स्थति में रहते है देश दुनिया के लिए अच्छा होता है बुध मित्र के राशि मकर में है लेकिन सूर्य अनुकूल स्थति में नहीं है सूर्य शनि की राशि मकर राशि में संचरण कर रहे है. सूर्य मकर राशि में अनुकूल नहीं होता है.लेकिन ग्रहों की स्थति बजट पर देखा जाए शनि सबसे अच्छा स्थति में है. स्वग्रही होकर बैठे है जो 2025 के बजट को मजबूत बनायेगे .मंगल वक्री होकर बुध की राशि मिथुन में बैठे है जो टेक्निकल क्षेत्र को मजबूतीकरण करेगे. उर्जा के क्षेत्र में देश उन्नति करेगा ऊर्जा के क्षेत्र में ध्यान रहेगा.

बजट 2025 में मीन राशि में त्रिग्रही योग का निर्माण

बजट पर मीन राशि में बन रहा त्रिग्रही योग मीन राशि के स्वामी वृहस्पति है मीन राशि जल तत्व राशि है इस राशि में राहू ,शुक्र और चंद्रमा की युति बजट पर ज्यादा प्रभावित कर सकता है.राहु के साथ चंद्रमा की युति अनुकूल नहीं माना जाता है राहु चंद्रमा जब एक साथ होते है ग्रहण योग बन जाता है शुक्र और चंद्रमा की उपस्तिथि मीन राशि में आर्थिक तरह से कमजोर करता है बजट 2025 पर मीन राशि में त्रिग्रही योग के कारण किसान के लिए अच्छा लाभ मिलेगा महिला विकास योजना पर विशेष तौर पर बजट में ध्यान दिया जायेगा, हरित क्रांति को लाभ मिल सकता है.

बजट 2025 पर वक्री मंगल का प्रभाव

बजट का प्रभाव मंगल मिथुन राशि में वक्री होने के कारण रियलस्टेट से सम्बंधित समस्या पर विशेष ध्यान रहेगा इसमें जो परेशानी बन रही है इसको दूर करने का प्रयास होगा.इस समय रियल स्टेट में अच्छा लाभ होगा रियल स्टेट में व्यापार बनाने की योजना बनाए है उनको सरकार अच्छा लाभ देगी,रियल स्टेट में विशेष छूट मिलेगा.

शनि स्वगृही होने से बजट 2025 पर प्रभाव

शनि कुम्भ राशि में है जिसे बजट पर उत्तम लाभ देंगे.कानून सम्बंधित समस्या को मजबूत करेगे जनता के लिए उत्तम रहेगा. टेक्स में छुट मिलेगा, डिजिटल क्षेत्र को आसान बनाने के लिए कई तरह से योजना बनाया जायेगा.कृषि कार्य को लेकर विशेष ध्यान रखा जायेगा,किसान को सही समय पर बीज तथा सरकार से समय पर ऋण उपलब्ध हो ,तथा फसल की बीमा योजना पर ध्यान दिया जायेगा .

बजट 2025 पर देवगुरु वृहस्पति का प्रभाव

देवगुरु वृहस्पति वृष राशि में बैठे है यह शुक्र की राशि है इनके प्रभाव से भारत के निति में बदलाव होगा जो बाजार भाव के अनुकूल रहे, इलेक्ट्रिक वाहन पर विशेष पैकेज मिल सकता है .सामाजिक तथा कल्याण योजना के क्षेत्र में राहत मिलेगा यह बजट ग्रहों के भाव तथा उनके दृष्टी से बजट बहुत ही अनुकूल रहेगा .बाजार के कुछ वस्तुएं ,इस्पात ,पेपर चमरा के भाव में वृद्धि हो सकता है पेपर ,प्लास्टिक केमिकल के क्षेत्र में थोडा राहत मिलेगा.जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version