Budh Gochar 2023: बुध ग्रह वृश्चिक राशि में हुए विराजमान, इन 7 राशि वालों के लिए बना तरक्की का योग

Budh Gochar 2023: बुध ग्रह तुला राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में प्रवेश कर गए. बुध ग्रह अब 27 नवंबर तक वृश्चिक राशि में विराजमान रहेंगे. बुध ग्रह का यह गोचर कई राशियों के लिए बहुत शुभ रहने वाला है.

By Radheshyam Kushwaha | November 6, 2023 11:43 AM

Budh Gochar 2023: ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. बुध ग्रह बुद्धि, ज्ञान, सोचने की क्षमता और बेहतर तर्क क्षमता और अच्छे संचार कौशल के कारक हैं. बुध जातक की बुद्धि, सीखने की क्षमता, सजगता, भाषण और भाषा आदि को प्रभावित करते हैं. बुध आज 6 नवंबर शाम 04 बजकर 11 मिनट पर वृश्चिक राशि में गोचर करते हुए प्रवेश कर चुके हैं. बुध ग्रह अब वृश्चिक राशि में 27 नवंबर तक विराजमान रहेंगे. बुध ग्रह का यह गोचर कई राशियों के लिए बहुत शुभ रहने वाला है. आइए जानते है ज्योतिषाचार्य वेद प्रकाश शास्त्री से कि बुध का गोचर किन लोगों के लिए फायदेमंद रहने वाला है.

मेष राशि के आठवें स्थान में बुध ग्रह विराजमान

बुध ग्रह मेष राशि के आठवें स्थान में गोचर करते हुए प्रवेश कर चुके हैं. बुध के इस गोचर के प्रभाव से 27 नवंबर तक आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. आपकी लंबे समय से चली आ रही परेशानी दूर होगी. बीमारी संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. बुध ग्रह के शुभ फल पाने के लिए एक मिट्टी के बर्तन में साबुत मूंग भरकर, उसका ढक्कन बंद करके बहते जल में प्रवाहित कर दें.


वृष राशि के सातवें स्थान में बुध ग्रह विराजमान

बुध ग्रह वृष राशि के सातवें स्थान में गोचर करते हुए प्रवेश कर चुके हैं. बुध के इस गोचर के प्रभाव से जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते बेहतर होंगे. धन में बढ़ोतरी के योग है. 27 नवम्बर तक व्यापार भी आपके लिये लाभदायक रहेगा, जिन लोगों के वैवाहिक जीवन में कुछ समस्याएं थी, वो भी दूर हो जाएंगी. बुध ग्रह के शुभ फल पाने के लिए सवा पांच मीटर हरा कपड़ा किसी धर्मस्थल पर दान करें.

मिथुन राशि के छठे स्थान में बुध ग्रह विराजमान

बुध ग्रह मिथुन राशि के छठे स्थान में गोचर करते हुए पहुंच चुके है. बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपके दोस्त आपका सहयोग करेंगे. आपके मुंह से निकले हुए शब्द प्रभावशाली होंगे. लेखन कार्यों और कृषि कार्यों से भी फायदा मिलेगा. शत्रु पक्ष आपसे दूरी बनाकर रहेंगे. बुध के शुभ फल पाने के लिए 45 दिन तक गाय को हरा चारा खिलाएं.

कर्क राशि के पांचवें स्थान में बुध ग्रह विराजमान

बुध ग्रह कर्क राशि के पांचवें स्थान में गोचर करते हुए पहुंच चुके है. बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपके संतान को सफलता मिलेगी. लवमेट के साथ ताल-मेल बनाकर रखें, इस दौरान गुरु से सहयोग पाने के लिये आपको कोशिशें करनी होंगी. बुध के अशुभ फलों से बचने के लिए ऊनी वस्त्र का दान करें.

सिंह राशि के चौथे स्थान में बुध ग्रह विराजमान

बुध ग्रह सिंह राशि के चौथे स्थान में गोचर करते हुए पहुंच चुके है. बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपकी माता के स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. आर्थिक रूप से स्थिति अधिक ठीक नहीं रहेगी. पारिवारिक सुख पाने के लिये आपको कोशिशें करनी होंगी. बुध ग्रह के अशुभ फलों से बचने के लिए मन्दिर में जल दान करें और सफेद वस्त्र पहनें.

कन्या राशि के तीसरे स्थान में बुध ग्रह विराजमान

बुध ग्रह कन्या राशि के तीसरे स्थान में गोचर करते हुए पहुंच चुके है. बुध के इस गोचर के प्रभाव से भाई-बहनों के साथ आपके रिश्ते अच्छे होंगे. जीवनसाथी के साथ ताल-मेल बना रहेगा. परिवार में बढ़ोतरी होगी. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. बुध ग्रह के शुभ फल पाने के लिए सुबह उठकर फिटकरी से अपने दांत साफ करें, इसके साथ ही बुध यंत्र धारण करें.

तुला राशि के दूसरे स्थान में बुध ग्रह विराजमान

बुध ग्रह तुला राशि के दूसरे स्थान में गोचर करते हुए पहुंच चुके है. बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपको आर्थिक नुकसान होगा. आपको संतान सुख पाने में भी परेशानी होगी. इसके साथ ही व्यापार में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनेगी. बुध के अशुभ फल से बचने के लिए अपने पास चांदी की ठोस गोली रखें.

Also Read: Diwali 2023 Muhurat: कब है दिवाली? जानें लक्ष्मी पूजा करने के लिए प्रदोष काल में शुभ मुहूर्त और संयोग
वृश्चिक राशि के पहले यानि लग्न स्थान में बुध ग्रह विराजमान

बुध ग्रह वृश्चिक राशि के पहले यानि लग्न स्थान में गोचर करते हुए विराजमान है. बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपको 27 नवम्बर तक पैसों की कमी नहीं होगी. आपके धन में वृद्धि ही वृद्धि होगी. इस दौरान आप खुश रहेंगे और सुख से समय व्यतीत करेंगे. बुध के शुभ फल बनाये रखने के लिए हरे रंग की चीज़ों को उपयोग में लाने से बचें.

धनु राशि राशि के बारहवें स्थान में बुध ग्रह विराजमान

बुध ग्रह धनु राशि के बारहवें स्थान में प्रवेश कर चुके है. बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपके परिवार में भौतिक सुख साधनों की बढ़ोतरी होगी. अब समाज में आपको मान-सम्मान और प्रसिद्धि मिलेगी, इसके अलावा आपको शैय्या सुख की प्राप्ति होगी. बुध के शुभ फल बनाये रखने के लिए अधिकतर पीले और हरे रंग के वस्त्र पहनें.

मकर राशि के ग्यारहवें स्थान में बुध ग्रह विराजमान

बुध ग्रह मकर राशि के ग्यारहवें स्थान में गोचर करते हुए विराजमान है. बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपकी कोई विशेष इच्छा पूरी होगी. आर्थिक रूप से आपकी स्थिति ठीक रहेगी. धन लाभ होगा. बुध के अशुभ फलों से बचने के लिए अपने गले में तांबे का पैसा धारण करें.

कुंभ राशि के दसवें स्थान में बुध ग्रह विराजमान

बुध ग्रह कुंभ राशि के दसवें स्थान में गोचर करेंगे. बुध के इस गोचर के प्रभाव से पिता के साथ आपके रिश्ते अच्छे रहेंगे. कठिन परिस्थिति में भी किस्मत का पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा, इसके साथ ही आपकी आमदनी में वृद्धि होगी. बुध के शुभ फल बनाये रखने के लिए मां दुर्गा की उपासना करें और हो सके तो दुर्गा बीसा यंत्र धारण करें.

मीन राशि के नवें स्थान में बुध ग्रह विराजमान

बुध ग्रह मीन राशि के नवें स्थान में गोचर करेंगे. बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपको मेहनत के बल पर भाग्य का सहयोग मिलेगा. उचित मेहनत से आपको धन की प्राप्ति जरूर होगी. स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी सी परेशानी बढ़ सकती है. बुध के शुभ फल पाने के लिए लोहे की लाल रंग से रंगी हुई गोलियां अपने पास रखें.

Next Article

Exit mobile version