25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Budh Gochar 2024: होली के बाद बुध करने जा रहे गोचर, इन राशियों की बदलेगी किस्मत

Budh Gochar 2024: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुद्धि के दाता बुध ग्रह राशि परिवर्तन करने के साथ-साथ वक्री और अस्त होंगे. ऐसे में कुछ राशि के जातक के लंबे समय से रुके काम पूरे होने के साथ धन-धान्य की बढ़ोतरी होने का योग बनेगा.

Budh Gochar 2024: ज्योतिष शास्त्र में बुध देवता को ग्रहों का राजा कहा जाता है. इसके साथ ही बुद्धि, चंचलता, वाणी, एकाग्रता, व्यापार और सौंदर्य का कारक ग्रह भी माना जाता है, इस बार होली का त्योहार 25 मार्च 2024 को मनाया जाएगा. होली के बाद बुध ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे. होली के अगले दिन 26 मार्च को सुबह 03 बजकर 09 मिनट पर बुध देवता मेष राशि में गोचर करेंगे. अगले माह 9 अप्रैल 2024 की रात 09 बजकर 22 मिनट तक बुध ग्रह मेष राशि में ही रहेंगे.

बुध मेष राशि में वक्री 2024

बुध ग्रह मीन राशि में गोचर करेंगे. 02 अप्रैल 2024 की सुबह 03 बजकर 18 मिनट पर मेष राशि में वक्री हो जाएंगे. बुध के वक्री होने से कुछ राशि के जातकों को लाभ मिलेगा. वहीं कुछ राशि के जातकों को संभकर रहने की जरूरत होगी. बता दें कि बुध के वक्री होने से मेष, वृषभ, मिथुन, सिंह, धनु,मकर, कुंभ और मीन राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है. आइए जानते हैं इससे किन तीन राशि को हानि हो सकती है.

Also Read: Holi 2024: क्या आप जानते है ये भयावह परंपरा, जहां पर तलवार-गोली और बम बारूद की खेली जाती है होली

इन राशियों की बदलेगी किस्मत

मेष राशि वाले जातक को अपने शत्रुओं से सावधान रहने की जरूरत है. आपके हर काम में परेशानी खड़ी होने का संकेत मिल रहा है. आप अपने हर काम को चुपचाप करें. इस समय किसी को भी पैसे उधार न दें. तरक्की का योग है.

वृषभ राशि वाले जातक 26 मार्च से लेकर 9 अप्रैल 2024 तक सावधान रहें. धन हानि का योग है. आपको आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा इस दौरान आपका स्वास्थ्य थोड़ा बिगड़ सकता है. आपका भाग्य साथ देगा.

कन्या राशि जातक के लिए यह समय अनुकूल रहने वाला है. यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है. आप बिजनेस में कोई बड़ा बदलाव का योग है.

वृश्चिक राशि वाले जातक को धन लाभ का योग है, इसलिए किसी को भी उधार देने से बचें. आपको परेशान कर सकता है. अगर आपकी किसी से लड़ाई होती है, तो वाद-विवाद में पड़ने से बचें.

मकर राशि वाले जातक के लिए समस्याओं भरा रहेगा. आपको अपनी आय को बढ़ाने के लिए अत्यधिक मेहनत करनी होगी, तभी आपको उससे लाभ प्राप्त होंगे. बिजनेस कर रहे लोगों को धन लाभ होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें