19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Budh Rashi Parivartan 2020: आज बुध ग्रह करने जा रहे हैं धनु राशि में प्रवेश, जानिए किन राशियों की बढ़ेगी परेशानी और किसके लिए होगा शुभ

Budh Rashi Parivartan 2020: ग्रहों के राजकुमार और बुद्धि का कारक माने जानें वाले बुध ग्रह आज 11 बजकर 35 मिनट पर राशि परिवर्तन करने वाले है. बुध ग्रह आज 11 बजकर 35 मिनट के बाद धनु राशि में प्रवेश कर जाएंगे. ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह मिथुन राशि और कन्या राशि का स्वामी बताया गया है.

Budh Rashi Parivartan 2020: ग्रहों के राजकुमार और बुद्धि का कारक माने जानें वाले बुध ग्रह आज 11 बजकर 35 मिनट पर राशि परिवर्तन करने वाले है. बुध ग्रह आज 11 बजकर 35 मिनट के बाद धनु राशि में प्रवेश कर जाएंगे. ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह मिथुन राशि और कन्या राशि का स्वामी बताया गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध के राशि परिवर्तन से कई तरह के बदलाव आने की संभावना है. आइए जानते हैं कि 17 दिसंबर के दिन बुध ग्रह के धनु राशि में प्रवेश करने से सभी 12 राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा…

मेष राशि: ये समय आपके लिए उतार चढ़ाव से भरा रहेगा. आपको मेहनत के बावजूद उम्मीद के अनुसार फल नहीं मिल पाएगा. आपके कार्यों को पूरा होने में उम्मीद से ज्यादा समय लग सकता है. परिवार का माहौल भी अच्छा रहेगा. वैवाहिक जीवन में समय अनुकूल रहेगा. धन संबंधी मामलों को लेकर सतर्क रहें.

वृषभ राशि: आय के नए स्रोत प्राप्त होंगे. आर्थिक मामलों के लिए ये समय उत्तम रहेगा. समाज में मान-सम्मान बढ़ने की उम्मीद है. सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने का मौका मिल सकता है. नौकरीपेशा जातकों के लिए समय अच्छा रहेगा. व्यापार से जुड़े लोगों को भी अच्छे नतीजे मिल सकते हैं.

मिथुन राशि: अपनी रोमांटिक लाइफ को लेकर थोड़ा सतर्क रहने की जरुरत है. पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर गलतफहमी हो सकती है. आपको इस दौरान धैर्य रखने की सलाह दी जाती है. नौकरीपेशा जातकों का समय उत्तम रहेगा. आपको अपने वरिष्ठों का सहयोग प्राप्त होगा. व्यवसाय से जुड़े जातकों को समझदारी के साथ अपना कदम आगे बढ़ाने की सलाह दी जाती है. आप किसी भी अनुभवी व्यक्ति की मदद ले सकते हैं.

कर्क राशि: अपनी सेहत को लेकर लापरवाही न करने की सलाह दी जाती है. इस दौरान आपका शत्रु पक्ष भी सक्रिय रहेगा, मगर आप उनपर हावी रहेंगे. आप दफ्तर में अपना हर कम सावधानी से करें. छोटी सी लापरवाही आप पर भारी पड़ सकती है. आपसे ईर्ष्या करने वाले सहकर्मी मौके की तलाश में रहेंगे. आप मेहनत से अपना काम करेंगे तो इस दौरान आपको सफलता के साथ लोकप्रियता मिलने की भी संभावना है.

सिंह राशि: ये समय थोड़ा तनावपूर्ण रह सकता है. जीवनसाथी से मनमुटाव हो सकता है. संतान पक्ष से भी आपको कष्ट मिलेगा. उनकी शिक्षा को लेकर आप परेशान रह सकते हैं. आप इस दौरान स्वयं को असमंजस की स्थिति में पाएंगे और अपने फैसले लेने में आपको परेशानी होगी. आपको घर के बड़ों और शुभचिंतकों की मदद लेनी चाहिए. आर्थिक तौर पर भी ये समय कुछ खास नहीं रहेगा.

कन्या राशि: ये समय काफी सुखमय रहेगा. आपको घर के बड़े सदस्यों का सहयोग मिलने की संभावना है. उनकी सलाह भविष्य में आपके काम आ सकती है. माता से आपके संबंध बेहतर होंगे. घर का माहौल काफी खुशहाल रहेगा. आप इस समय का आनंद लेंगे.

तुला राशि: व्यापार से जुड़े लोगों के लिए ये समय थोड़ा परेशानी भरा रह सकता है. अगर आपने-अपने फैसले सोच समझकर नहीं लिए तो आपको आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ सकता है. प्रेम जीवन में किसी नए शख्स की एंट्री हो सकती है. आप उनकी तरफ खुद को आकर्षित होता हुआ महसूस करेंगे लेकिन प्यार के मामले में आपको सोच-विचार कर आगे बढ़ना होगा.

वृश्चिक राशि: बुध के गोचर से वृश्चिक राशि के जातकों की सेहत बढ़िया रहेगी. इस दौरान आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. कार्यक्षेत्र में भी आपका समय अनुकूल रहेगा. नौकरीपेशा जातकों को अपनी मेहनत का उचित फल इस अवधि में मिलने की उम्मीद है. दफ्तर में काम करने का एक अलग ही आनंद आपको मिलेगा. शिक्षा से जुड़े जातकों के लिए भी ये समय उत्तम रहेगा.

धनु राशि: बुध राशि परिवर्तन करके धनु राशि में ही प्रवेश करने जा रहे हैं. दोस्तों और रिश्तदारों के बीच आपकी लोकप्रियता इस दौरान बढ़ सकती है. इस दौरान आप किसी जरूरतमंद की मदद करने के लिए आगे आ सकते हैं. दफ्तर में आपकी लीडरशिप क्वालिटी सामने आएगी. वैवाहिक जीवन के लिए ये समय अनुकूल रहेगा.

मकर राशि: आर्थिक स्थिति के लिए ये समय कुछ खास नहीं रहेगा. अचानक आपके खर्चों में वृद्धि होने की संभावना है. इससे आपका बजट बिगड़ सकता है. वैवाहिक जीवन में तनातनी का माहौल रह सकता है. आपकी सूझबूझ से यह समस्या जल्दी सुलझ जाएगी. कार्यक्षेत्र में आपको अपनी मेहनत का उचित फल पाने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है.

कुंभ राशि: ये समय बेहद लाभकारी साबित हो सकता है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. आपको आय के नए स्रोतों से धन प्राप्त होगा. सेहत आपकी अच्छी रहेगी. इस राशि के सिंगल जातकों को विवाह के प्रस्ताव मिल सकते हैं. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. आपके द्वारा किये गए कार्यों को सराहा जाएगा.

मीन राशि: आपको बड़ा लाभ मिलने की संभावना है. कामकाज के क्षेत्र में आपको प्रमोशन के साथ बड़ा पद भी मिल सकता है. वरिष्ठों का सहयोग प्राप्त होगा और उनका मार्गदर्शन मिलने से आपके काम भी पूरे होंगे. आर्थिक स्थिति आपकी बेहतर होगी और आप बचत भी कर पाएंगे. घर का माहौल भी इस अवधि में कभी अच्छा रहेगा. आपको परिवार के साथ समय बिताने का समय मिलेगा.

News Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें