Transit 2021: सिंह और कन्या राशि में होने जा रही है बड़ी घटना, सूर्य-बुध और शुक्र ग्रह इस महीने करेंगे गोचर
August 2021 Calendar, Mercury Transit, Venus Transit and Sun Transit 2021: अगस्त का महीना सिंह राशि Leo और कन्या राशि Virgo वालों के लिए विशेष है. सूर्य, बुध और शुक्र का राशि परिवर्तन Transit 2021 होने जा रहा है.
Mercury Transit, Venus Transit and Sun Transit 2021: अगस्त का महीना आरंभ हो चुका है. ग्रहों की चाल के अनुसार अगस्त का महीना मेष से मीन राशि तक विशेष है. इस बार अगस्त के महीने में सिंह और कन्या राशि में बड़ी हलचल देखने को मिलेगी.
सिंह राशि में बुध ग्रह का गोचर
इस महीने सिंह राशि में बुध ग्रह प्रवेश करने जा रहे है. सिंह राशि में बुध का राशि परिवर्तन होगा. बुध अभी कर्क राशि में सूर्य के साथ युति बनाकर बुधादित्य योग बनाए हुए हैं. ज्योतिष शास्त्र में बुधादित्य योग को उत्तम फल प्रदान करने वाला राजयोग माना गया है.
पंचांग के अनुसार, 09 अगस्त 2021 दिन सोमवार को बुध ग्रह सिंह राशि में गोचर करेंगे. इस दिन सावन का तीसरा सोमवार होगा. बुध इस दिन सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. ज्योतिष गणना के अनुसार बुध 09 अगस्त 2021 रात 01 बजकर 23 मिनट पर सिंह राशि में गोचर करेंगे. सिंह राशि में बुध 26 अगस्त 2021 तक रहेंगे. इसके बाद कन्या राशि में प्रवेश करेंगे.
कन्या राशि में शुक्र का राशि परिवर्तन
11 अगस्त 2021 दिन बुधवार की सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर शुक्र का राशि परिवर्तन होगा. शुक्र इस दिन सिंह राशि को छोड़कर कन्या राशि में गोचर करेंगे. कन्या राशि में शुक्र 06 सितंबर 2021 तक रहेंगे. इसके बाद शुक्र तुला राशि में प्रवेश करेंगे.
Also Read: August Festival 2021: हरियाली तीज, रक्षाबंधन,जन्माष्टमी, नाग पंचमी समेत अगस्त में पड़ेंगे ये बड़े व्रत-त्योहार
सिंह राशि में सूर्य का राशि परिवर्तन
पंचांग के अनुसार, 17 अगस्त 2021 दिन मंगलवार की देर रात्रि 01 बजकर 05 मिनट पर कर्क राशि से निकलकर सूर्य सिंह राशि में आ जाएंगे. सूर्य के राशि परिवर्तन को संक्रांति भी कहा जाता है. इसे सिंह संक्रांति कहते हैं. सूर्य सिंह राशि में 17 सितंबर 2021 तक रहेंगे.
कन्या राशि में बुध का राशि परिवर्तन
कन्या राशि में बुध का राशि परिवर्तन 26 अगस्त 2021 दिन गुरुवार की सुबह 11 बजकर 08 मिनट पर होगा. बुध कन्या राशि में 22 सितंबर 2021 तक रहेंगे. इसके बाद बुध तुला राशि में प्रवेश करें.
Posted by: Radheshyam Kushwaha