Chaitra Navratri 2020 : मां स्कंदमाता की होगी आज अराधना , इस आरती को पढ़कर करें देवी को प्रसन्न
माँ दुर्गा chaitra durga की पांचवी शक्ति व पांचवे स्वरूप का नाम स्कंदमाता maa skandmata है. नवरात्रि उपासना में आज 29 मार्च रविवार के दिन मां दुर्गा के पांचवे स्वरूप मां स्कंदमाता की पूजा की जाएगी. आज के दिन की पूजा का अत्यधिक महत्व है और इस दिन मां स्कंदमाता के इस भव्य स्वरूप की पूजन-आराधन की जाती है. इस दिन माता के भक्तों को अत्यंत पवित्र मन से देवी की पूजा-उपासना करनी चाहिए. ऐसी मान्यता है कि मां दुर्गा के इस स्वरूप की पूजा करने से संतान की प्राप्ति होती है और भक्तों को ज्ञान और मोक्ष की प्राप्ति होती है.आज मां की इस आरती को जरूर पढ़ें, मां इससे प्रसन्न होंगी.जानें मां स्कंदमाता की आरती..
माँ दुर्गा chaitra durga की पांचवी शक्ति व पांचवे स्वरूप का नाम स्कंदमाता maa skandmata है. नवरात्रि उपासना में आज 29 मार्च रविवार के दिन मां दुर्गा के पांचवे स्वरूप मां स्कंदमाता की पूजा की जाएगी. आज के दिन की पूजा का अत्यधिक महत्व है और इस दिन मां स्कंदमाता के इस भव्य स्वरूप की पूजन-आराधन की जाती है. इस दिन माता के भक्तों को अत्यंत पवित्र मन से देवी की पूजा-उपासना करनी चाहिए. ऐसी मान्यता है कि मां दुर्गा के इस स्वरूप की पूजा करने से संतान की प्राप्ति होती है और भक्तों को ज्ञान और मोक्ष की प्राप्ति होती है.आज मां की इस आरती को जरूर पढ़ें, मां इससे प्रसन्न होंगी.जानें मां स्कंदमाता की आरती..
मां स्कंदमाता की आरती..
जय तेरी हो स्कंदमाता
पांचवा नाम तुम्हारा आता
सब के मन की जानन हारी
जग जननी सब की महतारी
तेरी ज्योत जलाता रहूं मैं
हरदम तुम्हे ध्याता रहूं मैं
कई नामो से तुझे पुकारा
मुझे एक है तेरा सहारा
कहीं पहाड़ों पर है डेरा
कई शहरों में तेरा बसेरा
हर मंदिर में तेरे नजारे गुण गाये
तेरे भगत प्यारे भगति
अपनी मुझे दिला दो शक्ति
मेरी बिगड़ी बना दो
इन्द्र आदी देवता मिल सारे
करे पुकार तुम्हारे द्वारे
दुष्ट दत्य जब चढ़ कर आये
तुम ही खंडा हाथ उठाये
दासो को सदा बचाने आई
‘चमन’ की आस पुजाने आई
जय तेरी हो स्कंदमाता…