Chaitra Navratri 2020 : मां कालरात्रि की होगी आज अराधना,इस आरती को पढ़कर करें देवी को प्रसन्न
माँ दुर्गा chaitra durga की सातवीं शक्ति व सातवें स्वरूप का नाम कालरात्रि maa kaalratri है. नवरात्रि उपासना में आज 31 मार्च मंगलवार के दिन मां दुर्गा के सातवें स्वरूप कालरात्रि maa kaalratri की पूजा की जाएगी. आज के दिन की पूजा का अत्यधिक महत्व है और इस दिन मां कालरात्रि के इस भव्य स्वरूप की पूजन-आराधन की जाती है. इस दिन माता के भक्तों को अत्यंत पवित्र मन से देवी की पूजा-उपासना करनी चाहिए.आज मां की इस आरती को जरूर पढ़ें, मां इससे प्रसन्न होंगी.जानें मां कालरात्रि की आरती
माँ दुर्गा chaitra durga की सातवीं शक्ति व सातवें स्वरूप का नाम कालरात्रि maa kaalratri है. नवरात्रि उपासना में आज 31 मार्च मंगलवार के दिन मां दुर्गा के सातवें स्वरूप कालरात्रि maa kaalratri की पूजा की जाएगी. आज के दिन की पूजा का अत्यधिक महत्व है और इस दिन मां कालरात्रि के इस भव्य स्वरूप की पूजन-आराधन की जाती है. इस दिन माता के भक्तों को अत्यंत पवित्र मन से देवी की पूजा-उपासना करनी चाहिए.आज मां की इस आरती को जरूर पढ़ें, मां इससे प्रसन्न होंगी.जानें मां कालरात्रि की आरती..
मां कालरात्रि की आरती :
कालरात्रि जय जय महाकाली
काल के मुंह से बचाने वाली
दुष्ट संहारिणी नाम तुम्हारा
महा चंडी तेरा अवतारा
पृथ्वी और आकाश पर सारा
महाकाली है तेरा पसारा
खंडा खप्पर रखने वाली
दुष्टों का लहू चखने वाली
कलकत्ता स्थान तुम्हारा
सब जगह देखूं तेरा नजारा
सभी देवता सब नर नारी
गावे स्तुति सभी तुम्हारी
रक्तदंता और अन्नपूर्णा
कृपा करे तो कोई भी दुःख ना
ना कोई चिंता रहे ना बीमारी
ना कोई गम ना संकट भारी
उस पर कभी कष्ट ना आवे
महाकाली मां जिसे बचावे
तू भी ‘भक्त’ प्रेम से कह
कालरात्रि मां तेरी जय
कालरात्रि जय जय