23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चैत्र नवरात्रि: जानिए इस बार देवी का घर आना कितना है मंगलदायी…

इस साल नवरात्र में माता का आगमन कई शुभ संयोगों के कारण मंगलदायी रहेगा. चैत्र नवरात्र में इस बार मां का आगमन बुधवार (25 मार्च, 2020) को हो रहा है. देवीभागवत पुराण में बताया गया है कि नवरात्र का आरंभ बुधवार को होगा, तो देवी नौका पर यानी नाव पर चढ़ कर आयेंगी. इसका अर्थ यह है कि वे भक्तों को सभी प्रकार की सिद्धि देती हैं.चैत्र नवरात्रि 2020 में 25 मार्च से शुरू होने जा रही है. इसका समापन दो अप्रैल को होगा. इस बार की नवरात्रि में अन्य कई शुभ योग भी बन रहे हैं. इस बार नवरात्रि शुभ योग में चार सर्वार्थसिद्धि योग, एक अमृतसिद्धि योग और एक रवियोग रहेगा. इसमें पूजा-अर्चना करना विशेष फलदायी रहेगा.

इस साल नवरात्र में माता का आगमन कई शुभ संयोगों के कारण मंगलदायी रहेगा. चैत्र नवरात्र में इस बार मां का आगमन बुधवार (25 मार्च, 2020) को हो रहा है. देवीभागवत पुराण में बताया गया है कि नवरात्र का आरंभ बुधवार को होगा, तो देवी नौका पर यानी नाव पर चढ़ कर आयेंगी. इसका अर्थ यह है कि वे भक्तों को सभी प्रकार की सिद्धि देती हैं.चैत्र नवरात्रि 2020 में 25 मार्च बुधवार से शुरू होने जा रही है. इसका समापन दो अप्रैल को होगा. इस बार की नवरात्रि में अन्य कई शुभ योग भी बन रहे हैं. इस बार नवरात्रि शुभ योग में चार सर्वार्थसिद्धि योग, एक अमृतसिद्धि योग और एक रवियोग रहेगा. इसमें पूजा-अर्चना करना विशेष फलदायी रहेगा.

सनातन मान्यता के अनुसार, चैत्र नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा का जन्म हुआ था. उनके आदेश पर ही जगतपिता ब्रह्मा ने सृष्टि का निर्माण किया था. नौ दिनों तक चलने नवरात्र पर्व में मां दुर्गा के नौ रूपों- क्रमशः शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री देवी की पूजा का विधान है.

नवरात्रि के सभी नौ दिन की तिथि

25 मार्च : प्रतिपदा प्रथमा तिथि, नवरात्रि आरंभ, घटस्थापना और मां शैलपुत्री की पूजा, हिंदू नववर्ष की शुरुआत

26 मार्च : द्वितीया तिथि, मां ब्रह्मचारिणी की पूजा

27 मार्च : तृतीया तिथि, मां चंद्रघंटा की पूजा

28 मार्च : चतुर्थी तिथि, मां कुष्मांडा की पूजा

29 मार्च : पंचमी तिथि, मां स्कंदमाता की पूजा

30 मार्च : षष्ठी तिथि, मां कात्यायनी की पूजा

31 मार्च : सप्तमी तिथि, मां कालरात्रि की पूजा

1 अप्रैल : अष्टमी तिथि, मां महागौरी की पूजा

2 अप्रैल : नवमी तिथि, मां सिद्धिदात्रि की पूजा

Prabhatkhabar.com की तरफ से आप सबों को हिंदू नूतन वर्ष व चैत्र नवरात्र की अनेकों शुभकामनाएं. इस नवरात्र व नव वर्ष में हम आपके बेहतर सेहत की कामना करते हैं और देश के लिए चुनौती बने कोरोना संक्रमण से बचे रहने के लिए अपने – अपने घरों में ही सुरक्षित रहने का निवेदन करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें