Loading election data...

Chaitra Navratri 2020 : मां कुष्मांडा की होगी आज पूजा, इस आरती को पढ़कर करें मां को प्रसन्न

नवरात्र के चौथे दिन मां कूष्मांडा देवी की पूजा अर्चना का विधान है. इस दिन माता के भक्तों को अत्यंत पवित्र मन से देवी की पूजा-उपासना करनी चाहिए. आज मां की इस आरती को जरूर पढ़ें, मां इससे प्रसन्न होंगी.जानें मां कुष्मांडा की आरती..

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 28, 2020 5:37 AM

माँ दुर्गा chantra durga की चौथी शक्ति व चाैथे स्वरूप का नाम कुष्मांडा maa kushmanda है. नवरात्रि उपासना में आज 28 मार्च शनिवार के दिन मां दुर्गा के चाैथे स्वरूप मां कुष्मांडा की पूजा की जाएगी. आज के दिन की पूजा का अत्यधिक महत्व है और इस दिन मां कुष्मांडा के इस भव्य स्वरूप की पूजन-आराधन की जाती है. इस दिन माता के भक्तों को अत्यंत पवित्र मन से देवी की पूजा-उपासना करनी चाहिए.आज मां की इस आरती को जरूर पढ़ें, मां इससे प्रसन्न होंगी.जानें मां कुष्मांडा की आरती..

कूष्मांडा जय जग सुखदानी।

मुझ पर दया करो महारानी॥

पिगंला ज्वालामुखी निराली।

शाकंबरी माँ भोली भाली॥

लाखों नाम निराले तेरे ।

भक्त कई मतवाले तेरे॥

भीमा पर्वत पर है डेरा।

स्वीकारो प्रणाम ये मेरा॥

सबकी सुनती हो जगदंबे।

सुख पहुँचती हो माँ अंबे॥

तेरे दर्शन का मैं प्यासा।

पूर्ण कर दो मेरी आशा॥

माँ के मन में ममता भारी।

क्यों ना सुनेगी अरज हमारी॥

तेरे दर पर किया है डेरा।

दूर करो माँ संकट मेरा॥

मेरे कारज पूरे कर दो।

मेरे तुम भंडारे भर दो॥

तेरा दास तुझे ही ध्याए।

भक्त तेरे दर शीश झुकाए॥

Next Article

Exit mobile version