चैत्र नवरात्र 25 मार्च बुधवार से शुरू हो गया है. चैत्र नवरात्र हिन्दुओं के प्रमुख त्योहार है. वही, कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में 21 दिनों के लिये लॉकडाउन कर दिया गया है. लॉक डाउन के चलते देश के सभी बड़े और छोटे मंदिरों को भी बंद कर दिया गया है. इस बार लॉकडाउन के चलते लोग अपने घरों पर रहकर ही पूजा-अर्चना कर रहे है. इस दौरान लोगों के घरों में देवी सॉग (Bhojpuri Navratri Song) खूब बज रहे है. सभी लोग इस समय अपने घरों में ही रह रहे है. इसलिये सुबह से लेकर रात तक देवी सॉग सूनना पसंद कर रहे है. ऐसे में यूट्यूब नवरात्रि के भोजपुरी देवी सॉन्ग वायरल हो रहे हैं. इन सॉन्ग में खेसारी लाल (Khesari lal), पवन सिंह (Pawan Singh), और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के भोजपुरी देवी सॉन्ग काफी पसंद किये जा रहे हैं. वही युवाओं में खेसारी लाल यादव के पूराने गाने सुनने का क्रेज बढ़ गया है. इस बार खेसारी लाल यादव ने नवरात्र शुरू होने से पहले ही कई धमाकेदार देवी सॉग रिजीज कर दिये है. जो काफी पॉपुलर भी हो रहे है.
Bhojpuri Navratri Song: चैत्र नवरात्रि शुरू होने से पहले ही भोजपुरी के सिंगर्स ने अपने गाने रिलीज कर दिये जो काफी पॉपुलर भी हो रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान (Bhojpuri Navratri Song) भोजपुरी नवरात्रि सॉग लोगों को काफी पसंद भी आ रहे है. खासकर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और पवन सिंह (Pawan Singh) के भोजपुरी देवी गीतों (Bhojpuri Devi Geet) को काफी पसंद किया जा रहा है. खेसारी लाल के ‘चुनरिया लेले अईह’ माई दरबार, गाने ने तो सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं। इस गाने के लगभग 10 करोड़ बार देखा जा चुका है. खेसारी लाल के ‘चुनरिया लेले अईह’ गाने खूब वायरल हो रहा है. ऐसे में खेसारी लाल यादव का भोजपुरी देवी गीत (Khesari lal Yadav Bhojpuri Devi Geet) ‘चुनरिया लेले अईह’ का विडियो यूट्यूब पर छा गया है. गाने को खेसारी लाल यादव ने अपनी आवाज दी है.