Bhojpuri Song Video Navratri: चैत्र नवरात्र शुरू हो गया है. इस नवरात्रि में (Khesari lal) खेसारी लाल का देवी गीत धमाल मचा रहा है. इस दौरान कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. इसके बाद भी भोजपुरी देवी गीतों का डिमांड कम नहीं हुआ है. लॉकडाउन के दौरान बिहार समेत पूरे देश के छोटे-बड़े सभी मंदिरों को बंद कर दिया गया है. इस बार चैत्र नवरात्र में लोग अपने घरों में ही पूजा-अर्चना कर रहे है. चैत्र नवरात्र हिन्दुओं के प्रमुख त्योहार है. बता दें कि बिहार में चाहे कोई भी तीज त्योहार हो लेकिन भोजपुरी गानों की हमेशा ही डिमांड रहती है. तभी तो किसी भी त्योहार के आने से पहले ही भोजपुरी गाने सोशल मीडिया पर धमाल मचाने लगते हैं. चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व शुरू हो चुका है. चैत्र नवरात्र का आज दूसरा दिन है. ऐसे में कई देवी भक्ति गीत काफी ज्यादा वायरल हो रहे हैं. इनमें से कुछ गीत पुराने भी हैं तो कुछ नये भी है. ऐसे में यूट्यूब पर चैत्र नवरात्रि के भोजपुरी देवी सॉन्ग खूब वायरल हो रहे हैं. इन सॉन्ग में खेसारी लाल (Khesari lal), पवन सिंह (Pawan Singh), और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के भोजपुरी देवी सॉन्ग काफी लोग पसंद कर रहे हैं.
चैत्र नवरात्रि इस बार 25 मार्च से शुरू हुई हैं. इस शुभ अवसर पर भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल (Khesari lal), पवन सिंह (Pawan Singh), और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के भोजपुरी देवी गीत काफी वायरल हो रहा है. ये गाना किसी को भी मां की भक्ति में लीन कर देगा. पवन सिंह और अक्षरा सिंह का ललकी चुनरिया ओढ़ के नवरात्रि स्पेशल सॉन्ग भी यू-ट्यूब पर धमाल मचाया है. गाने के लिरिक्स मनोज मतलबी ने लिखे हैं. इसका म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है. वही, भोजपुरी के वो सदाबहार देवी गीत जिन्हें आज भी नवरात्रि के दिनों में लोग सुनना पसंद करते हैं. (Kajal Raghwani) काजल राघवानी का निमिया के डांढ़ मईया गीत एक पॉपुलर देवी गीत है. जो इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने को खुद काजल राघवानी ने गाया है. इस गाने के लिरिक्स ट्रेडिशनल हैं. म्यूजिक दीपक ठाकुर ने दिया है. वही, खेसारी का चुनरिया लेले अईहा सॉन्ग काफी ज्यादा बार यूट्यूब पर देखा और सुना गया. इस गाने में खेसारी मां की भक्ति में झूमते नजर आ रहे हैं. भक्ति और मस्ती से भरे इस गीत को अब तक 10 करोड़ के आस पास व्यूज मिल चुके हैं.
खेसारी लाल यादव का एक और गाया हुआ गाना काफी लोग इस नवरात्र में पसंद कर रहे है. माई बोलावेली एल्बम का नजर ना लग जाई गीत भी काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ है. ‘बोले कोयलिया भईले भोर मईया’ गीत अंजलि भारद्वाज ने गाया है. ये बेहद ही खूबसूरत नवरात्रि गीत है. जिसके बोल विनय निखिल ने लिखे हैं. म्यूजिक अविनाश ने दिया है. नवरात्रि पर्व का समापन दो अप्रैल को होगा. बता दे कि कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया है. जिस कारण लोग अपने घरों में ही पूजा-अर्चना कर रहे है. इसके बाद लोग भोजपुरी देवी गीत खूब देख रहे है और सुन रहे है. लॉकडाउन के दौरान सभी लोग पूजा-पाठ में ध्यान लगाए हुए है, इसके बाद (Khesari lal) खेसारी लाल, (Pawan Singh) पवन सिंह, ( Akshara Singh) अक्षरा सिंह समेत अन्य भोजपुरी सिंगरों के देवी गीतों को सुन रहे है और पसंद कर रहे है.