15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaitra Purnima 2020 : चैत्र पूर्णिमा आज , जानें इसका महत्व, शुभ मुहूर्त और राहुकाल

chaitra purnima 2020 : चंद्रमास का वह दिन जिसमें चंद्रमा पूर्ण यानि पूरे आकार में दिखाई देता है वह पूर्णिमा तिथि कहलाता है. यह हिन्दु धर्म के लिए धार्मिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण दिन होता है.चैत्र मास से ही हिंदू वर्ष का प्रथम चंद्र मास शुरु होता है इसलिए चैत्र पूर्णिमा chaitra purnima 2020 का विशेष महत्व है. इस दिन लोग पूर्णिमा का उपवास रखकर चंद्रमा की पूजा करते है. इस वर्ष 2020 में चैत्र पूर्णिमा chaitra purnima 2020 का उपवास आज 08 अप्रैल दिन बुधवार को है.

chaitra purnima 2020 : चंद्रमास का वह दिन जिसमें चंद्रमा पूर्ण यानि पूरे आकार में दिखाई देता है वह पूर्णिमा तिथि कहलाता है. यह हिन्दु धर्म के लिए धार्मिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण दिन होता है.चैत्र मास से ही हिंदू वर्ष का प्रथम चंद्र मास शुरु होता है इसलिए चैत्र पूर्णिमा chaitra purnima 2020 का विशेष महत्व है. इस दिन लोग पूर्णिमा का उपवास रखकर चंद्रमा की पूजा करते है. इस वर्ष 2020 में चैत्र पूर्णिमा chaitra purnima 2020 का उपवास आज 08 अप्रैल दिन बुधवार को है.

Also Read: Chaitra Purnima 2020: कब है चैत्र पूर्णिमा ? जानिए हनुमान जयंती का इस दिन से क्या है नाता

चैत्र पूर्णिमा का क्या है महत्व: ऐसी मान्यता है कि जिस दिन हनुमान जी का जन्म hanuman jayanti 2020 हुआ था वह चैत्र पूर्णिमा chaitra purnima 2020 का ही दिन था इसलिए इस दिन को हनुमान जयंती के रुप में मनाया जाता है. इस दिन भगवान विष्णु के उपासक भी भगवान सत्यनारायण की पूजा कर उनकी कृपा पाने के लिये भी पूर्णिमा chaitra purnima का उपवास रखते हैं.

इस व्रत की पूजा विधिनुसार ही करनी चाहिए ताकि व्रत का फल व्रती को मिल सके. चैत्र पूर्णिमा बहुत ही शुभ फल देने वाली मानी जाती है.

चैत्र पूर्णिमा व्रत व पूजन विधि (chaitra purnima Puja vidhi):

-सबसे पहले पूर्णिमा के दिन स्नानादि करने के बाद इस व्रत का संकल्प लेना चाहिये

-सूर्य मंत्र का उच्चारण करते हुए सूर्य देव को अर्घ्य देना चाहिए

-इस दिन भगवान सत्य नारायण की पूजा करनी चाहिए

-आज सत्यनारायण भगवान की कथा करने या सुनने से यश की प्राप्ति होती है.

-हनुमानजी की पूजा कर आज हनुमान चलीसा जरुर पढना चाहिए.

-इस दिन रात्रि के समय चंद्रमा की विधि-विधान से पूजा करनी चाहिये

-पूजा के पश्चात चंद्रमा को जल अर्पित करना चाहिये.

-ब्राह्मण या फिर किसी गरीब जरुरतमंद को आज अन्न दान करना चाहिये.

-ऐसी मान्यता है कि इस दिन इन बातों के पालन करने से भगवान विष्णु, हनुमानजी, भगवान कृष्ण, व चंद्रदेव प्रसन्न होकर व्रती पर कृपा करते हैं व उन्हे इस व्रत का फल देते है.

chaitra purnima 2020 date (चैत्र पूर्णिमा कब है )

चैत्र पूर्णिमा बुधवार, अप्रैल 8, 2020 को

पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ – अप्रैल 07, 2020 को 12:01 PM बजे

पूर्णिमा तिथि समाप्त – अप्रैल 08, 2020 को 08:04 AM बजे

राहुकाल -12:23 PM से 01: 58 PM

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें