Chanakya Niti : पीएम मोदी ने चाणक्य का श्लोक पढ़कर मन की बात कार्यक्रम में जनता को किया सतर्क, जानिए कोरोना को लेकर क्या कहा

Chanakya Niti ,PM Modi , Man Ki Baat , Chanakya Niti Shloka : पूरा विश्व अभी कोरोना संक्रमण के कारण संकट की घड़ी से जूझ रहा है.भारत भी लगातार पैर पसार रहे इस संक्रमण से उबरने के लिए अपनी सारी कोशिशें कर रहा है.इसी को देखते हुए देश भर में लॉक डाउन लागू है.जहां पूरे विश्व में बड़े और विकसित देश अभी लाचार हो चुके हैं उसकी तुलना में अभी भी भारत बेहतर स्थिति में खुद को सतर्क रखकर इस संक्रमण से लड़ रहा है.पीएम मोदी लगातार देशवासियों का हौसला कायम रखने की तमाम कोशिशें कर रहे हैं.वो जनता को संबोधित करते रहे हैं.इसी क्रम में हाल में अपने शो मन की बात में पीएम मोदी ने कोरोना से लड़ने के लिए देशवासियों को जो बात कही उसमें उन्होंने सेहत के बारे में बताते हुए आचार्य चाणक्य की चाणक्य नीति का एक श्लोक कहकर अपनी बातों को पूरा किया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 28, 2020 11:44 AM
an image

Chanakya Niti ,PM Modi , Man Ki Baat , Chanakya Niti Shloka :

पूरा विश्व अभी कोरोना संक्रमण के कारण संकट की घड़ी से जूझ रहा है.भारत भी लगातार पैर पसार रहे इस संक्रमण से उबरने के लिए अपनी सारी कोशिशें कर रहा है.इसी को देखते हुए देश भर में लॉक डाउन लागू है.जहां पूरे विश्व में बड़े और विकसित देश अभी लाचार हो चुके हैं उसकी तुलना में अभी भी भारत बेहतर स्थिति में खुद को सतर्क रखकर इस संक्रमण से लड़ रहा है.पीएम मोदी लगातार देशवासियों का हौसला कायम रखने की तमाम कोशिशें कर रहे हैं.वो जनता को संबोधित करते रहे हैं.इसी क्रम में हाल में अपने शो मन की बात में पीएम मोदी ने कोरोना से लड़ने के लिए देशवासियों को जो बात कही उसमें उन्होंने सेहत के बारे में बताते हुए आचार्य चाणक्य की चाणक्य नीति( Chanakya Niti ) का एक श्लोक कहकर अपनी बातों को पूरा किया.पीएम मोदी ने अपने संदेश में कहा की याद रखिए कि हमारे पूर्वज ने कहा है-

Also Read: Grahan 2020 : इन तीन ग्रहणों से दुनिया भर में मचेगी उथल-पुथल, जानें भारत में कौन सा ग्रहण रहेगा प्रभावी

अग्निः शेषं ऋणः शेषं शत्रुः शेषं तथैव च |

पुनः पुनः प्रवर्धेत तस्मात् शेषं न कारयेत् ||

अर्थात: हल्के में लेकर छोड़ दी गई आग, कर्ज और बीमारी ये तीनों मौका देखते ही दोबारा बढ़ती है और खतरनाक साबित होती है.इसलिए कभी इन चीजों को हल्के में नहीं लेना चाहिए और इसका पूरी तरह से इलाज करना चाहिए यानी इसे जड़ से समाप्त कर ही बेफिक्र रहना चाहिए.चाणक्य के इस श्लोक व इसके जरिए दिए संदेश का वर्तमान हालात में काफी ज्यादा महत्व है.पीएम मोदी इस श्लोक के जरिए देशवासियों से यह अपील करना चाहते थे कि लोग लॉक डाउन का पालन करें.घरों में ही रहें और इस संक्रमण को फैलने से रोकने में मददगार साबित हों.

चाणक्य का परिचय :

चाणक्य (Chanakya ) को भारत के इतिहास में सबसे बड़े और सफल रणनीतिकार के रूप में जाना जाता है. चाणक्य की नीतियां आज के दौर में काफी ज्यादा प्रासंगिक है और अभी के हालात में चाणक्य की नीतियों को काफी ज्यादा पढ़ा और अनुसरण किया जाता है.चाणक्य ने अपनी नीतियों के दम पर ही चंद्रगुप्त को भारत का सम्राट बनाया था.

Exit mobile version