Loading election data...

Chandra Grahan 2021: इस महीने लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, जानिए तारीख, सूतक काल और किन जगहों पर देगा दिखाई…

Chandra Grahan 2021: इस साल का पहला चंद्र ग्रहण 26 मई को लगने जा रहा है. इस दिन वैशाख और बुद्ध पूर्णिमा भी है. ये चंद्र ग्रहण वृश्चिक राशि में लगेगा. इसलिए वृश्चिक राशि वालों पर इस ग्रहण का सबसे अधिक असर पड़ेगा. ये चंद्रग्रहण 26 मई को दोपहर 2 बजकर 17 मिनट पर शुरू होगा और शाम 7 बजकर 19 मिनट तक रहेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2021 4:23 PM

Chandra Grahan 2021: इस साल का पहला चंद्र ग्रहण 26 मई को लगने जा रहा है. इस दिन वैशाख और बुद्ध पूर्णिमा भी है. ये चंद्र ग्रहण वृश्चिक राशि में लगेगा. इसलिए वृश्चिक राशि वालों पर इस ग्रहण का सबसे अधिक असर पड़ेगा. ये चंद्रग्रहण 26 मई को दोपहर 2 बजकर 17 मिनट पर शुरू होगा और शाम 7 बजकर 19 मिनट तक रहेगा.

इस ग्रहण का सूतक काल मान्य नहीं होगा. ये पूर्ण चंद्रग्रहण है, लेकिन शाम को चंद्रमा के उदय होने के बाद भारत में कुछ जगहों पर ही दिखायी देगा, इसलिए यहां आंशिक चंद्रग्रहण कहलाएगा. वहीं, जिन जगहों पर ये ग्रहण दिखेगा वहीं इसका सूतक और असर पड़ेगा. आइए जानते है कि कहां-कहां चंद्र ग्रहण दिखेगा…

जानें कहां-कहां दिखेगा चंद्रग्रहण

साल 2021 का पहला चंद्रग्रहण भारत में आंशिक तौर से लगेगा. ये देश के उत्तर-पूर्व हिस्सों में दिखाई देगा. सिक्किम को छोड़कर उत्तर-पूर्व हिस्सों और प. बंगाल की कुछ जगहों पर थोड़ी देर के लिए इस ग्रहण को देखा जा सकेगा. इनके अलावा ये दक्षिणी अमेरिका, उत्तरी अमेरिका, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अंटार्कटिका, प्रशांत महासागर और हिंद महासागर में दिखेगा.

ग्रहण के दौरान करें ये काम

  • चंद्र ग्रहण शुरू होने से पहले नहाना चाहिए.

  • ग्रहण के समय अपने इष्ट देव या देवी के मंत्रों का जाप करना चाहिए.

  • मूर्तियों को हाथ नहीं लगाना चाहिए.

  • ग्रहण के दौरान दान करना चाहिए.

  • ग्रहण काल में कुछ भी न खाएं-पीएं और न ही सोएं.

  • ग्रहण खत्म होने पर घर में गंगा जल का छिड़काव करें.

  • फिर एक बार ग्रहण खत्म होने पर नहाएं.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version