Chandra Grahan 2024 Date: इस दिन लगने वाला है साल का दूसरा चंद्रग्रहण, जानें क्या भारत में आएगा नजर

Chandra Grahan 2024 Date: साल का दूसरा चंद्रग्रहण जल्द लगने जा रहा है. यह आंशिक चंद्र ग्रहण होगा, जिसका प्रभाव दुनियाभर में रहेगा. आइए जानें इसके बारे में सबकुछ

By Shaurya Punj | September 10, 2024 7:34 PM

Chandra Grahan 2024 Date: साल का दूसरा चंद्रग्रहण अगले सप्ताह लगने जा रहा है.हिन्दू पंचांग के अनुसार इस दिन भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि है. इस दिन पूर्वभाद्रपदा नक्षत्र रहेगा. आइए जानें सब लगेगा साल का दूसरा और आखिरी चंद्रग्रहण कब लगेगा और क्या ये भारत में नजर आएगा

Chandra Grahan 2024 : इस दिन लगेगा साल का दूसरा चंद्रग्रहण, जानें क्या भारत में इसका क्या प्रभाव पड़ेगा

Surya Grahan 2024: पितृपक्ष के साए में लगने जा रहा है साल का दूसरा सूर्य ग्रहण, जानें समय

Shardiya Navratri 2024 Date: चैत्र नवरात्रि की इस दिन से होगी शुरूआत, यहां देखें घटस्थापना मुहूर्त

कब लगेगा साल का आखिरी चंद्रग्रहण ?

साल का आखिरी चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse) बुधवार 18 सितंबर 2024 में होगा.

कितनी देर का होगा साल का आखिरी चंद्रग्रहण ?

यह चंद्र ग्रहण 18 सितंबर को भारतीय समय के अनुसार, सुबह 6 बजकर 11 मिनट पर लगेगा, और सुबह 10 बजकर 17 मिनट पर समाप्त होगा. चंद्र ग्रहण की कुल अवधि 04 घंटे 04 मिनट की है.

क्या भारत में नजर आएगा चंद्रग्रहण?

यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए सूतक काल लागू नहीं होगा.

यह चंद्रग्रहण कहां दिखाई देगा?

सूर्य ग्रहण के विपरीत, चंद्र ग्रहण पृथ्वी के रात्रि पक्ष में कहीं से भी दिखाई देते हैं. जिन क्षेत्रों में यह ग्रहण देखा जा सकता है उनमें यूरोप, एशिया का अधिकांश भाग, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, प्रशांत, अटलांटिक, हिंद महासागर, आर्कटिक और अंटार्कटिका शामिल हैं. इन क्षेत्रों में पर्यवेक्षक ग्रहण के विभिन्न चरणों को देख पाएंगे, बशर्ते मौसम की स्थिति अनुकूल हो.

Shardiya Navratri 2024 Date: चैत्र नवरात्रि की इस दिन से होगी शुरूआत, यहां देखें घटस्थापना मुहूर्त

Vishwakarma Puja 2024: सितंबर माह में मनाई जाएगी विश्वकर्मा पूजा, यहां जान लें पूजा विधि

Exit mobile version