20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chandra Grahan 2024: साल का पहला ग्रहण आज, नॉनवेज खाने वालों पर ग्रहण का साया, पांच राशियों पर पड़ेगा नकारात्मक असर

Chandra Grahan 2024: आज चंद्र ग्रहण लगा हुआ है. चंद्र ग्रहण आज सुबह 10 बजकर 41 मिनट से दोपहर 3 बजकर 01 मिनट तक होगा.

Chandra Grahan 2024: आज रंगों वाली होली खेली जा रही है. आज की होली पर चंद्रग्रहण का साया रहेगा. आज लगने वाला चंद्र ग्रहण साल का पहला चंद्रग्रहण है. यह आशिक होने के साथ भारत में नजर नहीं आयेगा. चंद्रग्रहण 25 मार्च यानी आज सुबह 10 बजकर 41 मिनट से दोपहर 3 बजकर 01 मिनट तक होगा. धार्मिक मान्यता के अनुसार चंद्रग्रहण के दिन तामसिक भोजन वर्जित है. ऐसे में होली पर नॉनवेज खाने वालों पर चंद्रग्रहण का साया रहेगा, इसे लेकर मटन कारोबारी सशंकित हैं. बलिया स्थिति फेफना मार्केट में मटन कारोबारियों के बीच लेकर दिनभर चर्चा होती रही. जिन्हें मालूम नहीं था, ने 700 रुपये किल्लो तक मटन बिकेगी. जैसे ही उन्हें चंद्र ग्रहण की जानकारी हुई, तो 700 से घटाकर 500 रुपए किलो में मटन देने की बात कहने लगे. हालांकि सोमवार को लोगों की डिमांड के अनुसार ही मटन की तैयारी की गई है.

नॉनवेज खाने वालों पर ग्रहण का साया

वहीं एक कारोबारी ने बताया कि चंद्र ग्रहण का असर भारत में नहीं है. हालांकि हर जगह होली की तैयारी की गयी है. कई लोग मंगलवार की नॉनवेज लेना पसंद नहीं करते हैं. अभी खुदरा में 140 से 150 रुपये किलो खड़ा चिकेन, जबकि 120 से 125 रुपये किलो बोक में खड़ा चिकेन बिक रहे हैं. चंद्र ग्रहण का वैज्ञानिक महत्व के साथ-साथ धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से भी बहुत महत्व माना जाता है. ज्योतिषाचार्य के अनुसार साल का पहला चंद्र ग्रहण आज होली पर लग रहा है, लेकिन उपच्छाया होने के कारण भारत में ये ग्रहण मान्य नहीं होगा, इसके अलावा होली पर सूर्य राहु की युति से भी नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.

Holi 2024: होलिका दहन के साथ रंगोत्सव शुरू, आज 04 घंटे 36 मिनट तक रहेगा ग्रहण काल

पांच राशियों पर पड़ेगा नकारातमक असर

पंचग के अनुसार होली फाल्गुन पूर्णिमा तिथि पर रात्रि में शुरू होती है. बीते रात होलिका दहन किया जा चुका है. होलिका दहन के अगले दिन रंगोत्सव होता है. इस साल भी 24 मार्च को होलिका दहन किया गया और 25 मार्च को होली मनाई जा रही है. वहीं 18 मार्च को शनिदेव उदय होते ही सूर्य कुंभ राशि निकलकर मीन राशि में विराजमान है. पहले से ही राहु से ग्रहण मौजूद रहेगा. चंद्र की यूति चंद्रग्रहण तैयार करेगा. ऐसे में ग्रहण को अशुभ माना गया है इससे ग्रहों की स्थिति का नकारात्मक असर कई राशि के जातक पर पड़ेगा. इसमें कन्या, तुला, धनु, कुंभ व मकर राशि शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें