16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chandra Grahan 2024 On Holi: होली पर चंद्रग्रहण के साथ सूर्य-राहु और बुध की युति भी खतरनाक, चपेट में आएंगे ये 5 राशि के जातक

Chandra Grahan 2024 On Holi: होली के दिन चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. चंद्रग्रहण के साथ एक अशुभ योग का भी निर्माण हो रहा है. होली पर चंद्र ग्रहण तो होगा ही लेकिन सूर्य और राहु की इस युति से ग्रहण योग भी बनेगा.

Chandra Grahan 2024 On Holi: इस बार होली पर चंद्रग्रहण का साया रहेगा. क्योंकि साल का पहला चंद्रग्रहण 25 मार्च को लगेगा, इसी दिन होली का त्योहार मनाया जाएगा. चंद्रग्रहण के साथ एक अशुभ योग का भी निर्माण हो रहा है. यह खतरनाक योग सूर्य व राहु की युति से बनने वाला है. होली पर चंद्र ग्रहण तो होगा ही लेकिन सूर्य और राहु की इस युति से ग्रहण योग भी बनेगा. होली के दिन चंद्रग्रहण सुबह 10 बजकर 41 मिनट से दोपहर 3 बजकर 01 मिनट तक रहेगा. उपच्छाया चंद्रग्रहण होने के कारण भारत में ग्रहण मान्य नहीं होगा, इसके अलावा होली पर सूर्य राहु की युति से भी नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेंगे.

इन राशियों पर पड़ेगा ग्रहण का अशुभ प्रभाव

फाल्गुन पूर्णिमा तिथि में होलिका दहन होता है. अगले दिन रंगोत्सव मनाया जाता है, इस साल 24 मार्च को होलिका दहन है और 25 मार्च को रंगों की होली खेली जाएगी. वहीं 18 मार्च को शनिदेव उदय होते ही सूर्य कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे, इस राशि में पहले से ही राहु मौजूद रहेगा. चंद्र की युति चंद्रग्रहण तैयार करेगा. चंद्र ग्रहण और सूर्य-राहु की स्थिति का नकारात्मक असर कन्या, तुला, धनु, कुंभ और मकर राशि के जातक पर पड़ेगा.

होली पर चंद्र ग्रहण का साया

होली के दिन चंद्रग्रहण लग रहा है. भारतीय समय के अनुसार 25 मार्च दिन सोमवार की सुबह 10 बजकर 23 मिनट से शुरू होकर अगले दिन 26 मार्च को दोपहर के 03 बजकर 02 मिनट पर समापन होगा. यह चंद्र ग्रहण भारत में नहीं देखा जा सकेगा, इसलिए इस चंद्र ग्रहण का सूतक काल मान्य नहीं होगा. हालांकि चंद्र ग्रहण के अशुभ प्रभाव से बचा नहीं जा सकता है. यह चंद्र ग्रहण नार्वे, स्विट्जरलैंड, आयरलैंड, इंग्लैंड, स्पेन, पुर्तगाल, जापान, रूस, ऑस्ट्रेलिया, हॉलैंड, बेल्जियम, इटली, जर्मनी, फ्रांस, अमेरिका, अफ्रीका, प्रशांत, अटलांटिक, आर्कटिक और अंटार्कटिका में दिखाई देगा.

Holashtak 2024 Start Date: होली से पहले शुरू होगा होलाष्टक, शुभ कार्यों पर लगेगी रोक, भूलकर भी नहीं करें ये काम

होली पर ग्रहों की स्थिति

होली पर चंद्र ग्रहण का साया भी रहेगा. चद्र ग्रहण कन्या राशि और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में लगेगा. कन्या राशि में पहले से केतु विराजमान है. कन्या राशि में चंद्रमा और केतु की युति बनेगी. इसके अलावा 25 मार्च को होली के ठीक एक सप्ताह पहले 18 मार्च को शनि ग्रह उदय होंगे. सूर्य कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे, जहां पर राहु और बुध ग्रह पहले से ही मीन राशि में विराजमान हैं. ऐसे में होली पर चंद्र ग्रहण के साथ-साथ मीन राशि में सूर्य-राहु और बुध ग्रह की युति बनेगी. मीन राशि में सूर्य, बुध और राहु मिलकर त्रिग्रही योग का निर्माण करेंगे. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब भी सूर्य, राहु और बुध की युति होती तो त्रिग्रही योग का निर्माण होता है. ज्योतिषाचार्य के अनुसार इस तरह से होली पर चंद्र ग्रहण के साथ साथ मीन राशि में सूर्य-राहु और बुध की युति खतरनाक माना जा रहा है.

सूतक काल में प्रेग्नेंट महिलाएं रखें इन बातों का ध्‍यान

1- ग्रहण काल में प्रेग्नेंट महिलाओं को सोना नहीं चाहिए.
2- चंद्रग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाएं घर से बाहर न जाएं.
3- प्रेग्नेंट महिला को कोई भी नुकीली चीज का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए.
4- ग्रहण के दौरान प्रेग्नेंट महिला को खाना बनाने और खाने से बचना चाहिए.
5- ग्रहण के खत्म होने के बाद महिला को स्‍नान कर लेना चाहिए.
6- चंद्र ग्रहण के दौरान प्रेग्नेंट महिला को तुलसी का पत्ता जीभ पर रखकर हनुमान चालीसा और दुर्गा स्तुति का पाठ करना चाहिए.

ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे
यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें