Holi 2024 Chandragrahan: होली का त्योहार नजदीक है. इस साल होलिका दहन 24 मार्च 2024 दिन रविवार की रात में किया जाएगा. होलिका के अगले दिन होली मनाई जाती है, इसलिए इस साल 25 मार्च को होली है, इस दिन देशभर में धूमधाम से होली मनाई जाएगी. ज्योतिष शास्त्र की माने तो साल 2024 का पहला चंद्र ग्रहण मार्च महीने में होली के दिन लगने वाला है. 25 मार्च, सोमवार 2024 के दिन चंद्र ग्रहण लगेगा. आइए जानें क्या भारत में दिखाई देगा चंद्रग्रहण.
भारत में दिखाई नहीं देगा चंद ग्रहण
इस बार जो चंद्र ग्रहण 25 मार्च को पड़ रहा है. इसका भारत में कोई विशेष असर नहीं होगा, क्योंकि यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. जिन देशों में यह चंद्र ग्रहण दिखाई देगा. उन देशों में यह मान्य होगा. जहां यह दिखाई नहीं देगा, वहां इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा.
चंद्र ग्रहण का समय
उपच्छाया से पहला स्पर्श यानी चंद्र ग्रहण की शुरुआत 25 मार्च, सोमवार के दिन सुबह 10 बजकर 24 मिनट पर होगी, वहीं इसका समापन दोपहर 03 बजकर 01 मिनट पर होगा. जिसे उपच्छाया से अन्तिम स्पर्श भी कहा जाता है.
इन जगहों पर नजर आएगा चंद्र ग्रहण
इस ग्रहण को यूरोप के ज्यादातर हिस्से से देखा जा सकेगा, नॉर्थ/ईस्ट एशिया, ऑस्ट्रेलिया के अधिकतम हिस्से, अफ्रीका के अधिकतर हिस्से, नॉर्थ अमेरिका, साउथ अमेरिका, पेसिफिक, अटलांटिक, आर्कटिक और अंटार्कटिका से देखा जा सकेगा.
18 सितंबर को आखिरी चंद्र ग्रहण
साल 2024 का आखिरी चंद्रग्रहण 18 सितंबर को होगा. यह आंशिक चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा. यूरोप, एशिया, अफ्रीका, उत्तरी-दक्षिणी अमरीका, प्रशांत, अटलांटिक, हिंद महासागर, आर्कटिक और अंटार्कटिका में यह दिखेगा. चंद्र ग्रहण प्रात: 06:12 से 10:17 बजे तक है.