Chandra Grahan 2024: जल्द लगने जा रहा है साल का दूसरा चंद्रग्रहण, जानें क्या भारत में आएगा नजर

Chandra Grahan 2024: साल का दूसरा चंद्रग्रहण अगले महीने लगने जा रहा है. यहां जानें क्या सितंबर माह में लगने जा रहा ग्रहण भारत में नजर आएगा.

By Shaurya Punj | August 23, 2024 7:00 AM

Chandra Grahan 2024: साल का पहला चंद्र ग्रहण 25 मार्च 2024 को लग चुका है. अब जल्द ही साल का दूसरा चंद्रग्रहण लगने जा रहा है. आपको बता दें अगला चंद्र ग्रहण एक आंशिक ग्रहण होगा जिसे दुनिया के कई हिस्सों में देखा जा सकेगा. यहां देखें इस ग्रहण से जुड़ी हर जानकारी

Surya Grahan 2024: साल का दूसरा सूर्यग्रहण इस दिन, जानें कब लगेगा सूतक काल

Surya Grahan 2024: इस दिन लगेगा साल का दूसरा सूर्यग्रहण, जानें कैसे लगता है ग्रहण

Surya Grahan 2024: इस दिन लगने जा रहा है साल का दूसरा सूर्य ग्रहण, जानें क्या भारत में दिखाई देगा

कब लगेगा साल का दूसरा चंद्रग्रहण ?

साल का दूसरा चंद्रग्रहण अगले महीने यानी 18 सितंबर को पड़ेगा. यह ग्रहण भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को पड़ेगा.

कितने बजे लगेगा साल का दूसरा चंद्रग्रहण ?

साल का दूसरा चंद्रग्रहण की शुरूआत 18 सितंबर को सुबह 06:11 बजे होगी और अगले दिन सुबह 10:17 बजे खत्म होगी.

किन जगहों पर नजर आएगा साल का दूसरा चंद्रग्रहण ?

इस साल 18 सितंबर में लगने वाला साल का दूसरा चंद्र ग्रहण एशिया के अधिकतर हिस्सों, यूरोप, अफ्रीका, नॉर्थ अमेरिका, साउथ अमेरिका, प्रशांत, अटलांटिक, आर्कटिक, अंटार्कटिका और हिंद महासागर के सीमित क्षेत्रों में दिखेगा.

क्या भारत में नजर आएगा साल का दूसरा चंद्रग्रहण ?

भारत में मुंबई समेत कुछ पश्चिमी शहरों में यह चंद्र ग्रहण दिख सकता है. भारतीय समय के अनुसार साल का दूसरा चंद्र ग्रहण सुबह के समय लगेगा, ऐसे में यह संभावना बहुत कम है कि चंद्रग्रहण भारत में दिखेगा.

चंद्रग्रहण कितने प्रकार का होता है ?

चंद्र ग्रहण तीन प्रकार का होता है.आंशिक चंद्र ग्रहण, पूर्ण चंद्र ग्रहण और उपछाया चंद्र ग्रहण इनके नाम होते हैं.

Dahi Handi 2024: इस दिन मनाई जाएगा दही हांडी, देखें डेट

Janmashtami 2024 Date: इस दिन मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी, डेट को लेकर ना हों कंफ्यूज

Janmashtami 2024: इस दिन मनाई जाएगी जन्माष्टमी, जानें सही डेट और शुभ मुहूर्त

Next Article

Exit mobile version