profilePicture

Chandra Grahan 2025: साल का आखिरी चंद्रग्रहण समाप्त, अब अगले वर्ष होलिका दहन के दिन लगेगा पहला ग्रहण

Chandra Grahan 2025: इस साल का दूसरा आखिरी चंद्रग्रहण समाप्त हो चुका है. अब अगले साल का पहला चंद्रग्रहण कब लगेगा, आइए जानें

By Shaurya Punj | September 18, 2024 3:13 PM
an image

Chandra Grahan 2025: साल 2024 का दूसरा चंद्रग्रहण समाप्त हो चुका है. चंद्र ग्रहण एक ऐसी घटना है, जब पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के बीच आ जाती है. यहां जानें अगले साल यानी 2025 का पहला ग्रहण कब लगेगा.

Chandra Grahan 2024: पितृपक्ष के साए में दो-दो अशुभ ग्रहण, पड़ेगा ये असर

Pitru Paksha 2024: पितृ पक्ष की हुई शुरूआत, जानें श्राद्ध के नियम 

Chandra Grahan 2024: लगने वाला है साल का आखिरी चंद्रग्रहण, इस दौरान करें इन मंत्रों का जाप, होगा ये फायदा

Chandra Grahan 2024 Date: इस दिन लगने वाला है साल का दूसरा चंद्रग्रहण, जानें क्या भारत में आएगा नजर

साल 2025 का पहला चंद्रग्रहण कब लगेगा ?

अब अगले साल 2025 में चंद्र ग्रहण लगेगा. सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण की बात करें तो साल 2025 में पहली बार चंद्रग्रहण ही लगेगा. नासा की वेबसाइट के अनुसार अगले साल पहला चंद्र ग्रहण 14 मार्च 2025 को लगेगा. साल 2025 में दो चंद्र ग्रहण लगेंगे.साल 2025 में लगने वाला चंद्र ग्रहण पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा.

क्या भारत में नजर आएगा साल 2025 का पहला चंद्रग्रहण ?

साल 2025 का पहला ग्रहण होलिका दहन होगा. पंचांग के अनुसार यह फाल्गुन मास की पूर्णिमा को लग रहा है. भारत में दिखाई न देनें के कारण इसका असर भारत में नहीं होगा। यह ग्रहण पैसेफिक, अमेरिका, यूरोप और अफ्रीका में दिखाईदेगा, लेकिन भारत में दिखाई नहीं देगा.

चंद्रग्रहण के दौरान क्या होता है ?

चंद्र ग्रहण के दौरान सूर्य की परिक्रमा के दौरान पृथ्वी, चांद और सूर्य के बीच आ जाती है. इस दौरान चांद धरती की छाया से पूरी तरह से छुप जाता है.

Surya Grahan 2024: इतनी देर का होगा साल का दूसरा सूर्यग्रहण, जानिए तिथि व समय

Surya Grahan 2024: पितृपक्ष के साए में लगने जा रहा है साल का दूसरा सूर्य ग्रहण, जानें समय

Shardiya Navratri 2024 Date: चैत्र नवरात्रि की इस दिन से होगी शुरूआत, यहां देखें घटस्थापना मुहूर्त

Next Article

Exit mobile version