Chandra Grahan 2025 in India: इस वर्ष का पहला चंद्र ग्रहण आज, 14 मार्च, शुक्रवार को होने वाला है. यह विशेष रूप से ब्लड मून के रूप में प्रकट होगा, जिसका अर्थ है कि चंद्रमा का रंग लाल हो जाएगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ग्रहण के समय भगवान का नाम जपना और भोजन को तुलसी डालकर सुरक्षित रखना शुभ माना जाता है. आइए, विस्तार से जानते हैं कि होली के अवसर पर होने वाला यह चंद्र ग्रहण कब प्रारंभ होगा और क्या इसका सूतक काल मान्य होगा. यहां ग्रहण से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करें.
चंद्र ग्रहण का सही समय
भारतीय समयानुसार, वर्ष का पहला चंद्र ग्रहण 14 मार्च को सुबह 09:29 बजे शुरू होगा और इसका अंत दोपहर 03:29 बजे होगा. ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार, यह चंद्र ग्रहण सिंह राशि और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में होगा. इस समय चंद्रमा पर शनि और सूर्य की दृष्टि भी रहेगी.
साल 2025 के पहले ग्रहण का धार्मिक महत्व
जानें क्या मान्य होगा सूतक काल
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चंद्र ग्रहण से 9 घंटे पहले सूतक काल प्रारंभ होता है, लेकिन यह ग्रहण भारत में दृष्टिगोचर नहीं होगा. इसलिए, सूतक काल मान्य नहीं होगा. इस समय गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है.
कहां-कहां से चंद्र ग्रहण देखा जा सकेगा
14 मार्च को होने वाला इस वर्ष का पहला चंद्र ग्रहण ऑस्ट्रेलिया, पश्चिमी अफ्रीका, यूरोप, प्रशांत महासागर, अटलांटिक महासागर, आर्कटिक महासागर, उत्तरी अमेरिका और दक्षिण अमेरिका में देखा जा सकेगा.
होली पर चंद्र ग्रहण का प्रभाव
यह एक उपच्छाया चंद्र ग्रहण है, जिसे भारत में नहीं देखा जा सकेगा. उपछाया ग्रहण धार्मिक अनुष्ठानों के लिए महत्वपूर्ण नहीं होता है, इसलिए इस दौरान किसी भी प्रकार के परहेज या सूतक का पालन करने की आवश्यकता नहीं है. इस चंद्र ग्रहण का होली या इसकी शुभता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.