Chandra Grahan: अगला चंद्र ग्रहण कब है, जानें इस ग्रहण से जुड़ी खास बातें
Chandra Grahan: अब अगला ग्रहण 05 जुलाई को लगने जा रहा है. यह चंद्र ग्रहण लग रहा है. इसके बाद एक और सूर्य ग्रहण लगेगा. अभी दो दिन पहले ही 21 जून को सूर्य ग्रहण (solar eclipse) लगा था. दिल्ली, भोपाल, देहरादून, लखनऊ, पटना, जयपुर और चंडीगढ़ यानी उत्तर भारत में पूर्ण सूर्य ग्रहण देखा गया. इस बार 30 दिनों के अंतराल में तीन ग्रहणों का संयोग है. इस क्रम में 5 जून को चंद्र ग्रहण लगा था, इसके बाद 21 जून को सूर्य ग्रहण लगा था, फिर अब 05 जुलाई को चंद्र ग्रहण लगेगा. जानिये अगले 05 जुलाई को लगने वाले चंद्र ग्रहण का तारीख व समय क्या है...
Chandra Grahan: अब अगला ग्रहण 05 जुलाई को लगने जा रहा है. यह चंद्र ग्रहण लग रहा है. इसके बाद एक और सूर्य ग्रहण लगेगा. अभी दो दिन पहले ही 21 जून को सूर्य ग्रहण (solar eclipse) लगा था. दिल्ली, भोपाल, देहरादून, लखनऊ, पटना, जयपुर और चंडीगढ़ यानी उत्तर भारत में पूर्ण सूर्य ग्रहण देखा गया. इस बार 30 दिनों के अंतराल में तीन ग्रहणों का संयोग है. इस क्रम में 5 जून को चंद्र ग्रहण लगा था, इसके बाद 21 जून को सूर्य ग्रहण लगा था, फिर अब 05 जुलाई को चंद्र ग्रहण लगेगा. जानिये अगले 05 जुलाई को लगने वाले चंद्र ग्रहण का तारीख व समय क्या है…
इन तारीखों पर लगेगा चंद्र ग्रहण
– 05 जुलाई, रविवार को सुबह 08:38 बजे से 11:21 बजे तक
– 30 नवंबर, सोमवार को दोपहर 1:34 बजे से शाम 5:22 बजे तक
जानिए फिर कब लगेगा अगला सूर्य ग्रहण
इस साल का दूसरा व आखिरी सूर्य ग्रहण 14 दिसंबर को लगेगा. यह खंडग्रास ग्रहण होगा. यह भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए इसकी धार्मिक एवं ज्योतीष मान्यता नहीं है. तीथि के अनुसार यह ग्रहण अगहन कृष्ण अमावस्या, सोमवार, 14 दिसंबर, 2020 को घटित होगा. विश्व में इसे प्रशांत महासागर, दक्षिण अफ्रीका में देखा जा सकेगा.
जानें कहां दिखाई देगा 05 जुलाई को लगने वाला चंद्र ग्रहण
उप छाया चंद्र ग्रहण आगामी 05 जुलाई को लगेगा. यह भारत सहित दक्षिण एशिया के कुछ हिस्से अमेरिका, यूरोप व अस्ट्रेलिया में दिखाई देगा. चौथा उप छाया चंद्रग्रहण 30 नवंबर को लगेगा यह एशिया, आस्ट्रेलिया, प्रशांत महासागर, अमेरिका के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा. इन सभी उप छाया ग्रहणों में सूतक काल मान्य नहीं होंगे.
जानिए 2020 में कुल कितने लग रहे ग्रहण
– पहला ग्रहण: 10-11 जनवरी, चंद्र ग्रहण (लग चुका है)
– दूसरा ग्रहण: 5 जून, च्रद्र ग्रहण (लग चुका है)
– तीसरा ग्रहण: 21 जून को होगा, यह सूर्य ग्रहण (लग चुका है)
– चौथा ग्रहण: 05 जुलाई को होगा, यह चंद्र ग्रहण होगा, जो अगले महीने में लगेगा.
– पांचवा ग्रहण: 30 नवंबर को लगेगा, यह चंद्र ग्रहण होगा
– छठा ग्रहण: 14 दिसंबर को लगेगा, यह सूर्य ग्रहण होगा