Chaturgrahi Yog 2024: ग्रहों की चाल बदलेगी किस्मत, वृषभ राशि में चतुर्ग्रही योग से इन राशियों को मिलेगा विशेष लाभ

Chaturgrahi Yog 2024: जून माह में चतुर्ग्रही योग बना है. आइए जानते हैं इससे क्या असर होगा.

By Shaurya Punj | June 3, 2024 2:12 PM

Chaturgrahi Yog 2024: जून 2024 का महीना ग्रहों की चाल के हिसाब से अत्यंत विशेष होने वाला है. इस महीने कई ग्रहों का दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है, जिसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, जब ग्रह राशि बदलते हैं या उनकी चाल बदलती है, तो इसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर निश्चित रूप से पड़ता है.

ग्रह एक निश्चित अंतराल पर राशि परिवर्तन करते हैं और अन्य ग्रहों के साथ युति, त्रिग्रही और चतुर्ग्रही योग बनाते हैं.जून 2024 में वृषभ राशि में चार प्रमुख ग्रहों का चतुर्ग्रही योग बनने जा रहा है.

31 मई को व्यापार, बुद्धि और वाणी के कारक ग्रह बुध वृषभ राशि में प्रवेश कर चुके हैं. सूर्य, शुक्र और गुरु पहले से ही वृषभ राशि में मौजूद हैं. ऐसे में बुध, सूर्य, शुक्र और गुरु के एक राशि में होने से चतुर्ग्रही योग बन रहा है. इस योग का कुछ राशियों को विशेष लाभ मिल रहा है.

Ruchak Yog: जानें क्या होता रूचक योग, जिसका मंगल के मेष राशि में प्रवेश होने से हो रहा निर्माण

इन लोगों को मिलेगा विशेष फल

वृषभ राशि में बनने वाला दुर्लभ चतुर्ग्रही योग कुछ राशियों के लिए विशेष रूप से लाभदायक रहने का संकेत देता है. आइए देखें कि किन राशियों पर इस चतुर्ग्रही योग का शुभ प्रभाव पड़ने वाला है:

वृषभ (Taurus): चूंकि चतुर्ग्रही योग वृषभ राशि में ही बन रहा है, इसलिए इस राशि के जातकों पर इसका प्रभाव सबसे अधिक पड़ेगा. यह आपके लिए नए अवसरों की शुरुआत हो सकती है. करियर में उन्नति, व्यापार में वृद्धि और आर्थिक लाभ होने की संभावना है. साथ ही समाज में मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में भी वृद्धि हो सकती है.

कन्या (Virgo): जून का महीना कन्या राशि वालों के लिए करियर के लिहाज से काफी अच्छा रह सकता है. इस दौरान आपको मेहनत का फल मिलने की संभावना है और कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त हो सकती है. व्यापार से जुड़े जातकों को भी लाभ के अवसर मिल सकते हैं.

कर्क (Cancer): पारिवारिक जीवन में खुशियों का संचार हो सकता है. घर-परिवार में शांति बनी रहेगी और अपनों का सहयोग प्राप्त होगा. संतान पक्ष से भी शुभ समाचार मिलने की उम्मीद है. संपत्ति प्राप्ति का योग भी बन रहा है, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है.

मकर (Capricorn): जून का महीना मकर राशि वालों के लिए करियर की दृष्टि से काफी फलदायी हो सकता है. नौकरी में पदोन्नति या वेतन वृद्धि के संकेत मिल रहे हैं. व्यापार करने वाले जातकों को भी नए अवसर मिल सकते हैं और व्यापार में मुनाफा हो सकता है. यदि आप लंबे समय से कोई नया व्यवसाय शुरू करने की सोच रहे थे, तो यह समय आपके लिए शुभ साबित हो सकता है.

जन्मकुंडली से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Next Article

Exit mobile version