चैत्र नवरात्रि के बाद बनने वाला है चतुर्ग्रही योग, इन राशियों पर होगी धन वर्षा

चैत्र नवरात्रि के बाद 23 अप्रैल से चतुर्ग्रही योग का निर्माण हो रहा है. इस योग के प्रभाव से कई राशियों पर क्षण वर्षा की संभावना है. जानिए इस योग में किसे क्या लाभ होगा

By Anand Shekhar | April 10, 2024 12:23 PM

चैत्र नवरात्रि शुरू हो चुकी है और भक्त मां दुर्गा की आराधना में लीन हैं. नवरात्रि के बाद अप्रैल महीने में एक अद्भुत खगोलीय घटना घटने जा रही है. 23 अप्रैल से 25 अप्रैल तक शुक्र, बुध, मंगल और राहु एक साथ मीन राशि में युति बनाएंगे, जिसे चतुर्ग्रही योग कहा जाएगा. इस योग का प्रभाव वैसे तो सभी 12 राशियों पर पड़ेगा, लेकिन कुछ राशियों पर इसका विशेष प्रभाव पड़ेगा. इस योग के प्रभाव से धन-वैभव की प्राप्ति और सफलता के मार्ग खुलेंगे.

इन राशियों पर होगी धन की वर्षा

  • मेष राशि : चतुर्गही योग के प्रभाव से मेष राशि वालों को अचानक धन लाभ होगा. इस राशि के लोगों के पद, प्रतिष्ठा और सम्मान में वृद्धि होगी. साथ ही रुके हुए काम पूरे होंगे. इसके साथ ही धार्मिक और सामाजिक कार्यों में इनकी रुचि बढ़ेगी. इस योग के दौरान इन्हें हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. जीवनसाथी से आपको पूरा सहयोग मिलेगा. प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए भी यह समय अच्छा रहने वाला है.
  • मिथुन राशि : चतुर्गही योग के दौरान मिथुन राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. कोई उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल हो सकती है. काम-कारोबार और करियर में अच्छे मौके मिलेंगे. जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ेगी, जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बीतेगा. आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. कोई इच्छा पूरी हो सकती है. व्यापारियों को धन लाभ होगा, नौकरी कर रहे लोगों का प्रमोशन या इंक्रीमेंट हो सकता है.
  • मकर राशि : चतुर्गही योग का समय मकर राशि के जातकों के लिए बेहद खास रहेगा. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. कार्यक्षेत्र में प्रगति होगी. कार्यों में आ रही बाधाएं दूर होंगी और सफलता मिलेगी. पारिवारिक रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी. इसके साथ ही जीवनसाथी से कोई बड़ा सरप्राइज मिल सकता है.

अन्य राशियों पर प्रभाव

  • वृषभ: वृषभ राशि के जातकों को आर्थिक लाभ होगा. आपको नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
  • कर्क: कर्क राशि के जातकों को पारिवारिक सुख मिलेगा. संतान से सुख मिलेगा. व्यापार में लाभ होगा.
  • सिंह: सिंह राशि के जातकों को सामाजिक सम्मान मिलेगा. यात्रा पर जा सकते हैं. नौकरी में बदलाव हो सकता है.
  • कन्या: कन्या राशि के जातकों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा. आर्थिक लाभ होगा. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी.
  • तुला: तुला राशि के जातकों को शत्रुों पर विजय मिलेगी. आपको नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. व्यापार में लाभ होगा.
  • वृश्चिक: वृश्चिक राशि के जातकों को आर्थिक लाभ होगा. वाहन खरीद सकते हैं. नया घर खरीद सकते हैं.
  • धनु: धनु राशि के जातकों को विदेश यात्रा का मौका मिल सकता है. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. आपको नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है.
  • कुंभ: कुंभ राशि के जातकों को सामाजिक कार्यों में सफलता मिलेगी. नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं. आर्थिक लाभ होगा.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्र
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Also Read : नवरात्रि में मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए करें इन मंत्रों का जाप, धन-समृद्धि के साथ मिलेगा सुंदर जीवनसाथी

Exit mobile version