Chaturmas 2024: चातुर्मास में मिथुन, कुंभ और कन्या राशि वालों पर होगी मेहरबानी, होगी धन वर्षा

Chaturmas 2024: 17 जुलाई से चातुर्मास आरंभ हो चुका है, जिसका समापन कार्तिक मास की एकादशी तिथि यानी देवउठनी एकादशी 12 नवंबर 2024 के दिन होगा. इस मौके पर राशियों पर क्या असर होगा आइए जानें

By Shaurya Punj | July 18, 2024 1:48 PM

Chaturmas 2024: वैदिक पंचांग के अनुसार, आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि यानी 17 जुलाई से चातुर्मास आरंभ हो जाएगा. इसका समापन कार्तिक मास की एकादशी तिथि यानी देवउठनी एकादशी 12 नवंबर 2024 के दिन होगा.

चातुर्मास को चौमास भी कहा जाता है. इस दौरान ग्रहों के परिवर्तन से राजयोग का निर्माण होगा, जो कई राशियों के लिए लाभदायक होगा. इन राशियों को आर्थिक लाभ भी होगा. मिथुन, कुंभ और कन्या राशि वाले जातकों के लिए अगले चार माह काफी लाभदायक होंगे.

Sawan 2024: सावन माह में इन राशियों पर बरसेगी भोले की कृपा, मिलेगा शुभफल 

चातुर्मास के दौरान इन राशियों पर ग्रहों का अनुकूल प्रभाव रहेगा, जिसके फलस्वरूप व्यवसाय में तरक्की होगी. नए अवसर प्राप्त होंगे. धन की आगमन होगी. नए संपर्क बनेंगे. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. मान-सम्मान मिलेगा. सुख-समृद्धि बढ़ेगी.

इन राशियों पर होगा असर

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए यह समय सफलता और समृद्धि का होगा. करियर में उन्नति, नए अवसर, व्यवसाय में वृद्धि, आर्थिक लाभ, पारिवारिक सुख और मान-सम्मान प्राप्त होगा. विद्यार्थियों को पढ़ाई में सफलता मिलेगी. जो लोग विदेश जाने की योजना बना रहे हैं उनके लिए यह समय अनुकूल होगा. नए रिश्ते बन सकते हैं. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए भी यह समय बहुत अच्छा रहेगा. करियर में उन्नति, नए अवसर, व्यवसाय में वृद्धि, आर्थिक लाभ, पारिवारिक सुख और मान-सम्मान प्राप्त होगा. रुके हुए काम पूरे होंगे. नए निवेश के अवसर प्राप्त हो सकते हैं. सामाजिक जीवन में मान-सम्मान बढ़ेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए यह समय विशेष रूप से लाभकारी रहेगा.करियर में उन्नति, नए अवसर, व्यवसाय में वृद्धि, आर्थिक लाभ, पारिवारिक सुख और मान-सम्मान प्राप्त होगा. धन से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी. नए संपर्क बनेंगे. विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

Also Read : Shiv Chalisa: जय गिरिजा पति दीन दयाला, सदा करत सन्तन प्रतिपाल… हर सोमवार को शिव चालीसा पाठ करने से प्रसन्न होते हैं महादेव

चातुर्मास के दौरान इन राशियों के लिए कुछ विशेष उपाय

भगवान विष्णु की पूजा करें और श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें.
माता लक्ष्मी की पूजा करें और लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करें.
गायों को भोजन कराएं और दान-पुण्य करें.
नियमित रूप से स्नान करें और साफ-सफाई का ध्यान रखें.
बुरी आदतों से दूर रहें और सकारात्मक सोच रखें.

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Next Article

Exit mobile version