13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhath Puja 2024 Sun Rise Time Today: आज उदयगामी सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य, जानें आपके शहर में कब होगा सूर्योदय

Chhath Puja 2024 Sunrise Time Today: छठ महापर्व का चौथा दिन 8 नवंबर, शुक्रवार को मनाया जा रहा है. इस दिन उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया जाता है. छठ के अंतिम दिन, सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के पश्चात ही व्रत का पारण किया जाता है. इस प्रकार, चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन होगा. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को उगते सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा है. यहां देखें आपके शहर में आज 8 नवंबर 2024 को कब होगा सूर्योदय.

Chhath Puja 2024 Sunrise Time, Usha Arghya Samay: छठ पूजा का समापन उषा अर्घ्य के माध्यम से होता है. इस अवसर पर व्रतधारी उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं. इस वर्ष उषा अर्घ्य आज 8 नवंबर 2024 को होगा. इस दिन प्रातः व्रत रखने वाली महिलाएं अपने परिवार के सदस्यों के साथ नदी या जलाशय पर जाकर सूर्य की पहली किरण को अर्घ्य चढ़ाती हैं. इसके पश्चात व्रत का पारण किया जाता है. आइए, हम आपको बताते हैं कि आज 8 नवंबर को सूर्योदय का समय क्या होगा या उषा अर्घ्य का समय क्या रहेगा

जानें आपके शहर में कब होगा सूर्योदय

शहर सूर्योदय का समय
दिल्ली 6 बजकर 38 मिनट
पटना 6 बजकर 03 मिनट
रांची 5 बजकर 58 मिनट
मुजफ्फरपुर 6 बजकर 02 मिनट
गया 6 बजकर 01 मिनट
वाराणसी 6 बजकर 05 मिनट
भागलपुर 5 बजकर 59 मिनट
मोतीहारी 6 बजकर 04 मिनट
नालंदा सुबह 6 बजे
लखनऊ 6 बजकर 16 मिनट
मुंबई 6 बजकर 39 मिनट
नोएडा 6 बजकर 31 मिनट

छठ पूजा के अवसर पर सूर्य को अर्घ्य देने की विधि

प्रातःकाल उठकर स्नान और ध्यान करें.
सूर्योदय से पूर्व व्रति अपने परिवार के साथ घाट पर पहुंचें.
जल में उतरकर उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करें.
अर्घ्य देने का समय निर्धारित करें.
सूर्य देव को दूध और जल से अर्घ्य प्रदान करें.
इसके बाद भगवान सूर्य को प्रणाम करें और उनके वैदिक मंत्रों का जाप करें.
सूर्य चालीसा का पाठ करें.
फिर धूप, दीप और कपूर से सूर्य देव की आरती करें.
सूर्य भगवान को फल, मिठाई, और घर में बने प्रसाद का भोग अर्पित करें.
पूजा में हुई त्रुटियों के लिए क्षमा याचना करें.
जल अर्पित करते समय लोटा सिर के नीचे रखें.
लाल वस्त्र पहनकर सूर्य देव को जल अर्पित करें.
सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का समापन करें और सभी में प्रसाद वितरित करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें