14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhath Puja 2025: उदयगामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ पूजा संपन्न, अगले साल इस दिन मनाया जाएगा महापर्व

Chhath Puja 2025 date: अगले धार्मिक परंपरा के अनुसार, छठ पूजा के अवसर पर भगवान सूर्य देव और छठ माता की पूजा करके उन्हें अर्घ्य अर्पित करने की प्रक्रिया है. यह त्योहार विशेष रूप से बिहार और उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है. यहां जानें कि अगले वर्ष 2025 में छठ महापर्व कब मनाया जाएगा.

Chhath Puja 2025 Date: छठ महापर्व का समापन आज उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ हुआ. देश के विभिन्न राज्यों में छठ पूजा के लिए नदियों और तालाबों के किनारे बनाए गए घाटों पर व्रती महिलाएं और उनके परिवार के सदस्य सूर्य की पूजा करते हुए इस चार दिवसीय महापर्व का पारण कर रहे थे. घाटों पर सुबह से ही छठ व्रती और छठी मैया के भक्त भगवान भास्कर के उदय की प्रतीक्षा कर रहे थे.

Chhath Puja 2024 Sun Rise Time Today: आज उदयगामी सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य, जानें आपके शहर में कब होगा सूर्योदय

सूर्य के उदय के साथ ही व्रतियों ने घुटने भर पानी में उतरकर उन्हें अर्घ्य अर्पित किया और इस प्रकार अपने 36 घंटे के निर्जला व्रत का समापन किया. उल्लेखनीय है कि चार दिवसीय छठ पर्व की शुरुआत 5 नवंबर को नहाय-खाय के साथ हुई थी. उदयगामी सूर्य को अर्घ्य देने वाली व्रतियों ने नाक से लेकर माथे तक सिंदूर लगाया और भगवान भास्कर से अपने सुहाग की लंबी उम्र की प्रार्थना की. यहां हम बताने जा रहे हैं कि साल 2025 में छठ महापर्व कब रखा जाएगा.

छठ पूजा 2025 पूजा की तिथियां

षष्ठी तिथि प्रारम्भ होगी – 27 अक्टूबर 2025 को प्रातःकाल 06 बजकर 04 मिनट पर
षष्ठी तिथि समाप्त होगी – 28 अक्टूबर 2025 को प्रातःकाल 07 बजकर 59 मिनट पर

नहाय खाय तिथि 25 अक्टूबर 2025 को
खरना तिथि 26 अक्टूबर 2025 को
संध्या का अर्घ्य – 27 अक्टूबर 2025 को शाम 05 बजकर 40 मिनट
सूर्य का अर्घ्य और व्रत का पारण – 28 अक्टूबर 2025 को प्रात:काल 06 बजकर 30 मिनट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें