Loading election data...

Chhath Puja 2024 Kharna Shubh Muhurat: आज छठ पूजा के दूसरे दिन जानें खरना पूजा का शुभ मुहूर्त

Chhath Puja 2024 Kharna Shubh Muhurat: छठ पूजा के दूसरे दिन खरना का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष छठ पूजा 5 नवंबर से 8 नवंबर तक मनाई जा रही है. खरना के दिन व्रती (महिलाएं) पूरे दिन निर्जला उपवास करती हैं. संध्या के समय स्नान-ध्यान करके छठी मैया की पूजा की जाती है. इस अवसर पर छठी मैया को प्रसाद के रूप में गुड़ से बनी चावल की खीर और रोटी अर्पित की जाती है.

By Shaurya Punj | November 6, 2024 6:30 AM
an image

Chhath Puja 2024 Kharna Shubh Muhurat: छठ पूजा के दूसरे दिन को खरना के नाम से जाना जाता है. कार्तिक मास की छठ खरना की तिथि आज 6 नवंबर, बुधवार है. इस शुभ दिन पर व्रति मिट्टी के चूल्हे पर गुड़ की खीर तैयार करती हैं और उसे प्रसाद के रूप में ग्रहण करती हैं. इसके पश्चात 36 घंटे का निर्जला व्रत आरंभ होता है. आइए जानें किस शुभ मुहूर्त में करें ये पूजा

छठ खरना का शुभ मुहूर्त

नहाय-खाय – 5 नवंबर (सूर्योदय – सुबह 6 बजकर 39 मिनट पर होगा और सूर्यास्त शाम 5 बजकर 41 मिनट पर होगा.)

छठ खरना 2024 का शुभ मुहर्त क्या है ?

छठ पूजा के दूसरे दिन खरना का आयोजन होता है. इस दिन व्रति महिलाएं पूरे दिन उपवास करती हैं और रात्रि में खीर का प्रसाद ग्रहण करती हैं. खरना के बाद व्रति महिलाओं का 36 घंटे का निर्जला उपवास प्रारंभ होता है. छठ व्रत का पारण उगते सूर्य को अर्घ्य देने के पश्चात ही किया जाता है. इस दिन गुड़, चावल और दूध की खीर बनाई जाती है. व्रत रखने वाले महिला या पुरुष को इस दिन नमक का सेवन नहीं करना चाहिए. खरना के दिन, अर्थात 6 नवंबर को, सूर्योदय सुबह 6 बजकर 37 मिनट पर होगा, जबकि सूर्यास्त शाम 5 बजकर 32 मिनट पर होगा.

कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को खरना मनाया जाता है, जो इस पर्व का दूसरा दिन होता है. इस दिन माताएँ पूरे दिन व्रत करती हैं और पूजा के उपरांत गुड़ की खीर का सेवन करके 36 घंटे का निर्जला व्रत प्रारंभ करती हैं.

Exit mobile version