Chhath Puja 2022: महापर्व छठ कर रहीं कोडरमा विधायक नीरा यादव, खरना के साथ 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू
खरना को लेकर जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में काफी चहल पहल देखी गयी. श्रद्धालु महिला पुरुष और बच्चे छठव्रतियों के आवास पर शाम को पहुंचे और खरना का प्रसाद ग्रहण किया. कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव ने पूजा-अर्चना कर खरना का प्रसाद ग्रहण किया.
Chhath Puja 2022: लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर शनिवार को खरना संपन्न हुआ. इसके साथ ही छठव्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया. रविवार को डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठव्रती सोमवार की सुबह उदीयमान भगवान भाष्कर को अर्घ्य देकर पारण करेंगी. खरना को लेकर जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में काफी चहल पहल देखी गयी. श्रद्धालु महिला पुरुष और बच्चे छठव्रतियों के आवास पर शाम को पहुंचे और खरना का प्रसाद ग्रहण किया. कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव ने पूजा-अर्चना कर खरना का प्रसाद ग्रहण किया.
खरना का प्रसाद लेने पहुंचे श्रद्धालु
कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव ने शाम को पूजा-अर्चना कर खरना का प्रसाद ग्रहण किया. विधायक आवास पर खरना का प्रसाद ग्रहण करने के लिए विभिन्न जगहों से श्रद्धालु और पार्टी कार्यकर्ता पहुंचे और पूरी श्रद्धा के साथ खरना का प्रसाद ग्रहण किया. विधायक डॉ यादव ने जिलेवासियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं देते हुए सम्पूर्ण क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की कामना की.
Also Read: Chhath Puja 2022: महापर्व छठ पर दूधिया रोशनी से नहाया रांची का मत्स्य किसान प्रशिक्षण केंद्र
छठ घाटों पर विद्युत सज्जा
कोडरमा में छठ को लेकर राजा तालाब छठ घाट, चाराडीह छठ घाट, अरघौति नदी छठ घाट, जलवाबाद नगरखारा छठ घाट समेत विभिन्न जगहों पर अवस्थित छठ घाटों की साफ सफाई कर आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है. इसमें विभिन्न पूजा समितियों के पदाधिकारियों व सदस्यों के अलावा नगर पंचायत का सहयोग रहा. जिला प्रशासन के द्वारा घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक प्रबंध किये गये हैं. छठ पूजा के दौरान व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को लेकर रविवार दोपहर एक बजे से रात्रि 8 बजे तक तथा सोमवार की सुबह 8 बजे तक बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगाया गया है.
Also Read: सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड के 226 ब्लॉक को किया सुखाड़ घोषित, 30 लाख से अधिक किसानों को मिलेगा लाभ
खरना संपन्न, अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य रविवार को
हजारीबाग के बड़कागांव प्रखंड तथा आसपास के क्षेत्रों में चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ के दूसरे दिन व्रतियों ने शनिवार की शाम में खरना का अनुष्ठान किया. शाम में स्नान दान कर भगवान भास्कर का ध्यान लगाया और अपने घर में खरना का भोग चढ़ाया. पूजा पाठ के बाद व्रतियों ने प्रसाद के रूप में खीर का भोजन किया. उसके बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.
खरना का प्रसाद ग्रहण कर रहे लोग
रामगढ़ के रजरप्पा कोयलांचल क्षेत्र में छठ भक्तिभाव व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. महापर्व के दूसरे दिन शनिवार को छठव्रतियों ने तालाबों, जलाशयों, नदियों एवं अपने घरों में स्नान करने के बाद प्रसाद बनाया. शाम में अनुष्ठान पूरा कर व्रतियों ने प्रसाद ग्रहण किया. रविवार शाम को छठव्रती तालाब, नदी, डैम सहित अन्य छठ घाटों में स्नान कर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को पहला अर्घ्य देंगी. इसके बाद सोमवार सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगी. रजरप्पा मंदिर स्थित भैरवी-दामोदर संगम स्थल, रजरप्पा प्रोजेक्ट के वामनधारा, चितरपुर के नावा पोखर, सती पोखर, राजाबांध, मुरुबंदा, बड़कीपोना, लारी, सुकरीगढ़ा, बोरोबिंग, मारंगमरचा, सांडी, कोचीनाला सहित अन्य जलाशयों में छठ पर्व को लेकर आकर्षक सजावट की गयी है.
व्रतियों ने ग्रहण किया खरना का प्रसाद
गढ़वा जिले में छठ महापर्व के अवसर पर दूसरे दिन व्रतियों ने खरना किया. सभी व्रतियों ने दिन में उपवास रखकर भगवान सूर्य की उपासना की. शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद घर लौटकर खीर प्रसाद बनाया और खरना किया.
रिपोर्ट : गौतम राणा (कोडरमा), संजय सागर (बड़कागांव), शंकर पोद्दार (रजरप्पा), विनोद पाठक (गढ़वा)