Choti Diwali 2021 : पहली हनुमान जयंती चैत्र मास की पूर्णिमा को तो दूसरी कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाई जाती है. पूरानी मान्यता है कि छोटी दिवाली पर भगवान हनुमान की विशेष पूजा करने से सारे संकट दूर हो जाते हैं. छोटी दिवाली को ही नरक चतुर्दशी भी कहते हैं. इस दिन यम दीपदान का भी खास महत्व है.
छोटी दिवाली पूजा विधि:
: छोटी दिवाली के दिन स्नान से पहले शरीर पर तिल का तेल लगाएं.
: स्नान करने के बाद हनुमान की पूजा-अराधना करें.
: पूजा करते वक्त हनुमान को सिंदूर लगाएं.
: धूप, दीप जला कर आरती करें.
: बजरंगबली को भोग जरूर लगाएं.
चतुर्दशी चंद्रोदय समय
चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ: बुधवार, 3 नवंबर 2021 को प्रातः 09:02 बजे से
चतुर्दशी तिथि समापन: गुरुवार, 4 नवंबर 2021 को प्रातः 06:03 बजे तक
नरक चतुर्दशी के दिन चन्द्रोदय का समय : 05: 40 बजे
चतुर्दशी दीप दान के लिए सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त
चतुर्दशी तिथि में यम दीपदान और पूजन का शुभ मुहूर्त शाम 06:15 से रात 9:05 बजे तक है. यम दीपदान के लिये 4 बत्ती वाला मिट्टी का दीपक घर के मुख्य द्वार पर रखना शुभ होता है.
चतुर्दशी के दिन राम भक्त हनुमान की ऐसे करें पूजा
– हनुमान को सिंदूर जरूर अर्पित करें. मान्यता है ऐसा करने से व्यक्ति के सभी दुख दूर हो जाते हैं.
-हनुमान की पूजा में बरगद के एक पत्ते को लें और उसे गंगाजल से धोकर भगवान हनुमान को अर्पित करें. ऐसा करने से आर्थिक संकट दूर हो जाते हैं.
-हनुमान को पान का बीड़ा भी जरूर चढ़ाएं. ऐसा करने से रोजगार के नए रास्ते खुलते हैं.
– हनुमान जी के समाने चमेली के तेल का दीप जलाएं. ऐसा करने से जीवन में तरक्की के रास्ते खुलते हैं.
– हनुमान के साथ उनके प्रिय भगवान राम की पूजा भी करें. श्री राम रक्षा स्त्रोत का पाठ जरूर करें.
– पीपल के 11 पत्ते लेकर पत्तों पर श्री राम लिखें और उन्हें हनुमान को अर्पित कर दें.
– नौकरी संबंधित कोई परेशानी हो तो इस दिन 1 पान के पत्ते लें और इन पत्तों पर बूंदी के दो लड्डू और एक लॉन्ग रखें. ये हनुमान जी को चढ़ा दें.
-हनुमान की पूजा लाल रंग के वस्त्र पहन कर करने से उनकी असीम कृपा प्राप्त होती है.
– भोग में हनुमान को बूंदी के लड्डू जरूर चढ़ाएं.