आज का पंचांग 16 अक्टूबर 2021, कोई भी मांगलिक कार्य करने से पहले जानें आज के पंचांग में शुभ मुहूर्त और अशुभ समय

Aaj Ka Panchang : आज का पंचांग मुहूर्त हमारे हिन्दू धर्म में किसी भी विशेष कार्यक्रम को करने से पहले शुभ मुहूर्त देखा जाता हैं. आइये जानते हैं ज्योतिर्विद दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी से आज 16 अक्टूबर के पंचांग के जरिए आज आश्विन शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि का हर एक शुभ मुहूर्त व अशुभ समय...

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2021 4:22 AM

Aaj Ka Panchang : आज का पंचांग मुहूर्त हमारे हिन्दू धर्म में किसी भी विशेष कार्यक्रम को करने से पहले शुभ मुहूर्त देखा जाता हैं, चाहें कोई नया व्यवसाय शुरू करना हो या शादी-विवाह जैसे मंगल कार्य हो या फिर कोई विशेष त्यौहार, व्रत, उत्सव व समारोह. आइये जानते हैं ज्योतिर्विद दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी से आज 16 अक्टूबर के पंचांग के जरिए आज आश्विन शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि का हर एक शुभ मुहूर्त व अशुभ समय…

16 अक्टूबर दिन शनिवार 2021

  • आश्विन शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि रात्रि 07 बजकर 14 मिनट के उपरांत द्वादशी तिथि हो जाएगी

  • श्री शुभ संवत-2078, शाके-1943, हिजरी सन-1442-43

  • सूर्योदय-06:16

  • सूर्यास्त-05:44

  • सूर्योदय कालीन नक्षत्र- घनिष्ठा उपरांत शतभिषा, गण्ड योग उपरांत वृद्धि, व.उपरान्त बव.

  • सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य-कन्या,चंद्रमा-कुम्भ,मंगल-कन्या,बुध-तुला,गुरु-मकर,शुक्र-वृश्चिक,शनि-मकर,राहु-वृष,केतु-वृश्चिक

चौघड़िया

  • प्रात: 06:00 से 07:30 तक काल

  • प्रातः 07:30 से 09:00 तक शुभ

  • प्रातः 09:00 से 10:30 बजे तक रोग

  • प्रातः10:30 बजे से 12:00 बजे तक उद्वेग

  • दोपहरः 12:00 से 01:30 बजे तक चर

  • दोपहरः 01:30 से 03:00 बजे तक लाभ

  • दोपहरः 03:00 से 04:30 बजे तक अमृत

  • शामः 04:30 से 06:00 तक काल

उपाय

  • नवरात्र में माता दुर्गाजी को शहद को भोग लगाने से भक्तो को सुंदर रूप प्राप्त होता है व्यक्तित्व में तेज प्रकट होता है।

  • आराधनाःॐ सौम्यरुपाय विद्महे वाणेशाय धीमहि तन्नौ सौम्यः प्रचोदयात् ।।

  • खरीदारी के लिए शुभ समयःदोपहरः12:00 से 01:30 बजे तक लाभ

  • राहु काल:09:30 से 09:30 बजे तक.

  • दिशाशूल-नैऋत्य एवं पूर्व दिशा

  • ।।अथ राशि फलम्।।

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version