फाल्गुन पूर्णिमा 2024 : हिंदू कैलेंडर के अनुसार, फाल्गुन माह का अंतिम महीना होता है. इसके बाद चैत्र का महीना शुरू होता है. ऐसे में इस महीने पड़ने वाली पूर्णिमा का खास महत्व होता है. हर साल फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर भगवान विष्णु और चंद्रमा की पूजा की जाती है. इस दिन होलिका दहन भी होता भी है. इसके अलावा इस दिन स्नान और दान करने का भी विशेष महत्व होता है. मान्यता है कि फाल्गुन पूर्णिमा पर शुभ समय पर स्नान और दान करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. साथ ही भगवान विष्णु का आशीर्वाद मिलता है.
पंचांग के अनुसार स्नान और दान के लिए शुभ मुहूर्त
- स्नान और दान का शुभ मुहूर्त: सुबह 4:45 बजे से शाम 5:32 बजे तक
- चंद्रोदय: शाम 6:44 बजे
- फाल्गुन पूर्णिमा तिथि प्रारंभ: 24 मार्च, सुबह 9:54 बजे
- फाल्गुन पूर्णिमा तिथि समाप्त: 25 मार्च, दोपहर 12:29 बजे
- इस प्रकार, फाल्गुन पूर्णिमा का त्योहार 25 मार्च को मनाया जाएगा.
Also read : बुध ग्रह होली के बाद होंगे वक्री, इन राशियों को करियर में मिलेगी तरक्की
क्या है ग्रहों की स्थिति
फाल्गुन पूर्णिमा पर ग्रहों की बात करें तो केतु और चंद्रमा मीन राशि में स्थित होंगे. सूर्य, बुध और राहु भी मीन राशि में मौजूद रहेंगे. बृहस्पति मेष राशि में विराजमान होंगे. मंगल, शुक्र और शनि कुंभ राशि में स्थित होंगे. यह योग बेहद शुभ है और लोगों को इसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा
फाल्गुन पूर्णिमा के दिन क्या करें
फाल्गुन पूर्णिमा के दिन स्नान और दान करने के अलावा आप अपने घर में भगवान विष्णु और चंद्रमा की पूजा कर सकते हैं. पूजा के लिए आपको फूल, फल, मिठाई, दीपक, धूप, आदि की आवश्यकता होगी. आप फाल्गुन पूर्णिमा के दिन व्रत भी रख सकते हैं. व्रत रखने से आपके मन और आत्मा को शुद्धि मिलती है. इस दिन जरूरतमंदों को दान करने से पुण्य प्राप्त होता है. आप इस दिन हवन भी करवा सकते हैं. हवन करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है.
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्र
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847