देवगुरु राशि परिवर्तन कर रहे है अब तक गुरु मेष राशि में थे लेकिन 01 मई 2024 से शुक्र की अधिपत्य राशि वृष राशि में गोचर कर रहे है. इनके राशि परिवर्तन से कई राशियों को लाभ मिलेगा वही कई राशियों को नुकसान होगा. इन्हें देवताओं का गुरु कहा जाता है. भौगोलिक दृष्टी से देखेंगे तो सूर्य से बड़ा ग्रह वृहस्पति है. अगर यह अनुकूल हो तो आपके सभी कार्य समय पर होंगे. लेकिन इनकी दृष्टि कमजोर हो तो आपके सभी कार्य में रुकावट आएगी. विवाह में परेशानी बनेगी. नौकरी में परेशानी. भूमि भवन के कार्य में रुकावट होगी. वृहस्पति एक राशि में 1 वर्ष रहते हैं. एक राशि में दोबारा आने में 12 वर्ष लगता है. गुरु जिस भाव में बैठते हैं उसके प्रभाव में कमी आती है. लेकिन इनकी दृष्टि जहां पर पड़ती है उस भाव से सम्बंधित फल प्राप्त होता है.
कब करेंगे गुरु राशि परिवर्तन?
01 मई 2024 को दोपहर 01:50 मिनट पर मेष राशि से निकलकर वृष राशि में गोचर करेंगे और यह 14 मई 2025 तक इस राशि में रहेंगे. चलिए जानते हैं, गुरु के राशि परिवर्तन से चन्द्र कुंडली के बारह राशियों के लिए कैसा रहने वाला है.
मेष
मेष राशि वाले को गुरु नवम भाव तथा द्वादश भाव के स्वामी हैं जो आपके दूसरे भाव में गोचर करेंगे यह भाव धन का भाव है. दूसरे भाव में गुरु का शुभ प्रभाव देते हैं जिसे आपको लाभ होगा. आपके संतान उन्नति करेंगे. स्वादिष्ट भोजन खाने को मिलेगा. जो लोग नौकरी की तैयारी कर रहे है उनको सफलता मिलेगा. आय ठीक रहेगी, जो लोग व्याज पर पैसा का लेन-देन कर रहे है उनको लाभ मिलेगा. शत्रु पराजित होंगे लेकिन, पेट सम्बंधित समस्या बनी रहेगी, खान-पान पर नियंत्रण करे लाभ मिलेगा.
वृष
वृष राशि को गुरु आठवें भाव तथा एकादश भाव का स्वामी है. आपको प्रथम भाव में गोचर कर रहे है जिसे आपको गुरु सर्वगुण संपन्न करेंगे. खेल कूद प्रतियोगिता का तैयारी करने वाले को सफलता मिलेगी. शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति करेंगे. संतान से सुख प्राप्त होगा. पत्नी से सुख मिलेगा दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा. पत्नी अगर व्यापार कर रही हैं या नौकरी कर रही हैं उनको लाभ मिलेगा. जो लोग व्यापार कर रहे है उनको लाभ मिलेगा. समाज में भी मान सम्मान भरपूर मिलेगा.
मिथुन
मिथुन राशि वाले को गुरु सप्तम तथा दशम भाव के स्वामी है आपको द्वादश भाव में गोचर कर रहे है जिसे आप धार्मिक यात्रा करेगे भूमि भवन का लाभ मिलेगा. कर्ज बन गया है. कर्ज से मुक्त होंगे. शत्रु परेशान करेंगे लेकिन, पराजित हो जाएंगे, माता का सुख मिलेगा, प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहें विधार्थियों को सफलता मिलेगी, मानसिक पीड़ा बनी रहेगी,खर्च बढ़ जायेगा स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा और आलसी होंगे.
कर्क
कर्क राशि वाले को गुरु छठे भाव तथा नवम भाव के स्वामी है आपके एकादश भाव में गोचर कर रहे है जिसे करियर ठीक रहेगा करियर में उन्नति करेंगे. अधिकारी के साथ मान-सम्मान मिलेगा व्यापार के लिए अनुकूल रहेगा, भाई बहन आपको सहयोग करेंगे, आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी लेकिन खर्च पर नियंत्रण करना पड़ेगा. प्रेम सम्बन्ध मजबूत बनेगा आपके प्रेम सम्बन्ध में दोनों का विश्वास बना रहेगा. संतान उन्नति करेंगे स्वास्थ्य ठीक रहेगा.
सिंह
सिंह राशि वाले को गुरु पांचवे भाव तथा आठवें भाव के स्वामी हैं आपके दशम भाव में गोचर कर रहे है जिसे व्यापारी के लिए बहुत ही उत्तम रहने वाला है. नौकरी करने वाले उन्नति करेंगे, आपके कार्य को अधिकारी सराहेंगे, साथ ही वेतन में वृद्धि होगी. पारिवारिक जीवन में लाभ मिलेगा. आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी खर्च पर नियंत्रण रखे. यात्रा बनेगी दाम्पत्य जीवन खुशमय रहेगा, स्वास्थ्य ठीक रहेगा साथ ही मानसिक रूप से आप स्वास्थ्य रहेंगे.
कन्या राशि
कन्या राशि वाले को गुरु चौथे भाव तथा सप्तम भाव के स्वामी होकर आपके नवम भाव में गोचर करेगे जिसे पारिवारिक जीवन खुशमय रहेगा धर्म तथा आध्यात्मिक में आपका मन लगेगा. जो लोग इलेक्ट्रिक या इलेक्ट्रोनिक व्यापार से जुड़े हैं उनको लाभ मिलेगा. लेकिन, आपको अपने कार्य में कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी तब आपको अपने कार्य में उन्नति मिलेगी .पारिवारिक जीवन मिलाजुला रहेगा. स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा.
तुला राशि
तुला राशि वाले को गुरु तीसरे भाव तथा छठे भाव के स्वामी है आपके राशि में आठवें भाव में गोचर कर रहे हैं जिसे छठा भाव में गुरु का गोचर का प्रभाव ठीक नहीं होता है. इस समय आपको धैर्य के साथ रहें, जितनी जरुरत हो उतनी ही बात करें, बेहतर होगा इस समय आप किसी से कर्ज नहीं ले. धार्मिक यात्रा बनेगा जिन लोगों ने विदेश यात्रा की प्लानिंग की है उन्हें सफलता मिलेगी, धन का लाभ मिलेगा लेकिन जल्दबाजी में निर्णय नहीं ले.
वृश्चिक
वृश्चिक राशि वाले को गुरु दुसरे भाव तथा पांचवे भाव के स्वामी हैं आपके सप्तम भाव में गोचर कर रहे है. जिसे व्यापार में लाभ मिलेगा पत्नी का स्वस्थ्य ठीक नहीं रहेगा. जो लोग व्याज पर पैसों का लेनदेन कर रहे है उनको लाभ मिलेगा. कार्य क्षेत्र में उन्नति होगी जिसे आय में सुधार होगा पारिवारिक रिश्ते में मजबूती बनेगी. प्रेम सम्बन्ध आपका मजबूत रहेगा, स्वास्थ्य ठीक रहेगा. गुरु के गोचर से आपके लिए उत्तम रहेगा.
धनु
धनु राशि वाले को गुरु लगन और चौथे भाव के स्वामी है आपके छठे भाव में गोचर कर रहे.जिसे आप उन्नति करेंगे. आपने जो लोन ली है या फिर अप्लाई किया है वह काम पूरा होगा. शत्रु प्रबल रहेंगे इनसे आपको सतर्क रहना पड़ेगा, छात्रों के लिए अनुकूल रहने वाला है प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है आपको सफलता मिलेगी, खर्च पर ध्यान दे. व्यापारी के लिए अनुकूल रहने वाला है पारिवारिक रिश्ता मजबूत बनेगा. स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरुरत है आपको पेट सम्बंधित समस्या बनेगी.
मकर
मकर राशि वाले को गुरु आपके तीसरे और द्वादश भाव के स्वामी है आपके पंचम भाव में गोचर कर रहे है जिसे मकर राशि वाले के विधार्थियों के लिए बहुत ही उत्तम रहने वाला है. आय के स्त्रोत बढ़ेंगे लेकिन धन को लेकर आपको सचेत रहना पड़ेगा. बिना सोचे-समझे आप खर्च नहीं करे. संतान को काष्ठ मिलेगा संतान का लव अफेयर हो सकता है. धार्मिक यात्रा बनेगी परिवार में मांगलिक कार्य होंगे. नौकरी में उन्नति होगा आपके वेतन में वृद्धि होगी. रिश्तेदार के साथ सम्बन्ध मजबूत बनेगा. स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरुरत है.
कुम्भ राशि
कुम्भ राशि वाले को गुरु आपके दुसरे भाव तथा गयारहवे में के स्वामी है आपके चौथे भाव में गोचर करेगे जिसे आपके खूब लाभ मिलेगा समय का उपयोग करे. आपके मेहनत का परिणाम बेहतर मिलेगा. इस समय आपको भौतिक सुख सुविधा की कमी महशुस होगी, लेकिन भूमि भवन का लाभ मिलेगा. परिवार के सदस्य थोड़े नाराज रहेंगे लेकिन, माता पिता का सहयोग मिलेगा .नौकरी करने वालों के लिए बहुत ही उत्तम रहने वाला है. व्यापारी के लिए उत्तम रहने वाला है. स्वास्थ्य ठीक रहेगा.
मीन राशि
मीन राशि वाले को गुरु आपके पहला भाव तथा दशम भाव के स्वामी है आपको तीसरे भाव में गोचर कर रहे हैं. भाई बहन का सुख मिलेगा वे आपको सहयोग करेगे. लेकिन, आप यात्रा से बचे आपके व्यवहार बहुत ही अनुकूल रहेगा. मन में धार्मिक विचार आएंगे जिससे आपको लाभ मिलेगा. आय ठीक रहेगी. जिन लोगों को रेंटल का व्यापार चल रहा है उनको उन्नति होगा आपको नए-नए प्रोजेक्ट पर कार्य करने को मिलेगा. लेकिन, आपका आलस आपको इस प्रोजेक्ट में तकलीफ देगा. बुद्धि के साथ कार्य करे.
उपाय
-आप प्रत्येक गुरुवार को विष्णु का पूजन करे.
-पीला रोटी गाय को खिलाएं
-पुखराज धरण करे .
-पीला वस्त्र ब्राह्मण को दान करे .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847