16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanteras 2020 : कब है धनतेरस, जानें इस दिन ये चीजें खरीदने पर बना देता है कंगाल…

Dhanteras 2020 : धनतेरस का त्योहार आने वाला है. हिन्दू धर्म में इस दिन का काफी महत्व होता है. धनतेरस पर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन भगवान धनवंतरी के साथ माता लक्ष्मी और कुबेर जी की पूजा की जाती है. धनतेरस पर खरीददारी करने की परंपरा काफी समय से चली आ रही है.

Dhanteras 2020 : धनतेरस का त्योहार आने वाला है. हिन्दू धर्म में इस दिन का काफी महत्व होता है. धनतेरस पर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. इस बार धनतेरस 13 नवंबर को पड़ रहा है. इस दिन भगवान धनवंतरी के साथ माता लक्ष्मी और कुबेर जी की पूजा की जाती है. धनतेरस पर खरीददारी करने की परंपरा काफी समय से चली आ रही है. लेकिन इस दिन कुछ चीजों को खरीदना शुभ नहीं माना जाता है. इस दिन कुछ न कुछ नए वस्तु की खरीदारी की जाती है. आइए जानते है कि धनतेरस पर किन चीजों की खरीदारी नहीं करनी चाहिए…

धनतेरस पर क्या न खरीदें

– धनतेरस के दिन धारदार वस्तुएं जैसे चाकू या कैंची नहीं खरीदना चाहिए. इसलिए भूलकर भी धनतेरस पर धारदार वस्तुओं की खरीदारी नहीं करें.

– धनतेरस पर तेल खरीदना भी शुभ नहीं माना जाता है. इसलिए आपको इस दिन तेल तो बिल्कुल भी नहीं खरीदना चाहिए.

– आपको धनतेरस पर भूलकर भी एल्युमिनियम के बर्तन या उससे बनी कोई वस्तु अपने घर पर लानी चाहिए.

– इस दिन आपको कोई भी नुकीली चीज भी नहीं खरीदनी चाहिए. क्योंकि इन चीजों को भी धनतेरस पर खरीदना शुभ नहीं माना जाता है.

– इस दिन कांच का सामान भी खरीदना शुभ नहीं माना जाता है. इसलिए संभव हो तो कांच का सामान भी इस दिन बिल्कुल भी न खरीदें.

– धनतेरस पर गाड़ी खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. लेकिन आपको कभी भी गाड़ी राहु काल में नहीं खरीदनी चाहिए.

– इस दिन काले रंग की वस्तुएं भी खरीदना अशुभ माना जाता है. इसलिए आपको धनतेरस पर काले रंग की वस्तुओं की खरीदारी नहीं करनी चाहिए.

– इस दिन आपको शराब या अन्य कोई ऐसी तामसिक चीज भी नहीं खरीदनी चाहिए. क्योंकि धनतेरस पर यह सभी चीजें खरीदना निषेध माना जाता है.

– धनतेरस आप लौहे के बर्तन, छाता या जूते आदि भी बिल्कुल भी न खरीदें. क्योंकि इन सभी वस्तुओं का संबंध शनि देव से माना गया है.

– यदि आप किसी को कोई उपहार देना चाहते हैं तो धनतेरस से एक दिन पहले ही उसे वह उपहार भिजवा दें. धनतेरस के दिन सिर्फ अपने लिए ही चीजें खरीदें.

News Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें