Dhanteras 2021 : धनतेरस पर करें ये आसान उपाय, धन वर्षा के साथ मिलेगी निरोगी काया

यदि आपको लगातार पैसों की किल्लत बनी रहती है या फिर बीमारी से परेशान रहते हैं तो आप अपने घर में लक्ष्मी को स्थिर करने और अच्छी सेहत के लिए कुछ सरल और असरदार उपाय करें.

By Anita Tanvi | November 2, 2021 12:02 AM
an image

धनतेरस 2 नवंबर को है. धनतेरस का धन और सेहत से बहुत बड़ा संबंध है. ऐसे में सभी सुखों को प्राप्ति कराने वाले धन की कामना लिए इस दिन लक्ष्मी को प्रसन्न करने के अवसर को न छोड़ें. कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी यानि दीपावली से दो दिन पहले मनाए जाने वाले इस पावन पर्व पर प्रत्येक व्यक्ति धन के देवता कुबेर और आरोग्य के देवता भगवान धन्वंतरिक की विशेष रूप से पूजा करता है. धनतेरस पर सुख-समृद्धि और आरोग्य के लिए किये जाने वाले कुछ अचूक उपाय के बारे में जानें.

धनतेरस के दिन 13 दीया जलाएं : आप आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे हैं और तमाम प्रयासों के बाद भी आपकी पैसों की किल्लत दूर नहीं हो रही है तो धन स्थिर करने के लिए धनतेरस की शाम को भगवान कुबेर के नाम का 13 दीया जरूर जलाएं. धनतेरस के दिन 13 दीया जलाएं

कब जलाएं – शाम के समय स्नान करने के बाद पूजा कक्ष में एक लाल कपड़ा बिछाकर उस पर थाली रख दें और उसमें रोली से स्वास्तिक बनाएं. अब उस थाली में 13 दीया रख दें. इन सभी पावन दीपक पर कुमकुम लगाकर पूजा करें और हाथ जोड़कर अपनी सुख-समृद्धि की कामना करें. इसके बाद अपने घर के मुख्य द्वार और सभी महत्वपूर्ण जगह पर इस दीया को रखें.

घर की लक्ष्मी से बनवाएं स्वास्तिक : स्वास्तिक शुभता का प्रतीक होता है. यदि आप धनतेरस के दिन अपने घर की लक्ष्मी से स्वास्तिक बनवाते हैं तो समझ लीजिए आपके घर में चारों ओर से धन की वर्षा होने लगेगी.

कैसे करें : धनतेरस के ​दिन एक आम की लकड़ी का पट्टा लेकर रखें. यदि आम का पट्टा न मिले तो आप कोई दूसरी पवित्र लकड़ी के बोर्ड लेकर उसमें प्लाई लगवाकर यह उपाय कर सकते हैं. उस बोर्ड या आम के पट्टे को शुद्ध करके उस पर कुमकुम से स्वास्तिक बनवाएं. घर की लक्ष्मी को यह उपाय अपने बाएं हाथ की अनामिका अंगुली से करना चाहिए. इसके बाद अब अक्षत, पुष्प आदि से उसकी पूजा करें. कुबेर की पूजा करें.

Also Read: धनतेरस पर सोना खरीदने से भी ज्यादा शुभ होता है ये सामान खरीदना

अच्छी सेहत के लिए ऐसे जलाएं दीया : धनतेरस का संबंध सिर्फ धन के देवता कुबेर से ही नहीं भगवान धन्वंतरि से भी है. मान्यता है कि धनतेरस वाले दिन ही भगवान धन्वंतरि अपने हाथ में अमृत भरा कलश लेकर प्रकट हुए थे. इस दिन अच्छी सेहत के लिए भगवा धन्वंतरि की उपासना करें और दीया जलाएं.

कैसे करें : धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि से अच्छी सेहत का आशीर्वाद पाने के लिए उनके नाम का चौमुखा दिया जलाएं. धनतेरस के दिन इस उपाय को करने पर शरीर से जुड़े सारे बुरे योग और कष्ट दूर हो जाते हैं.

Exit mobile version