25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanteras 2024 Puja Vidhi: आज धनतेरस पर ऐसे करें पूजा, जानें पूजा सामग्री की लिस्ट

Dhanteras 2024 Puja Vidhi: हर वर्ष कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस का उत्सव मनाया जाता है.इस वर्ष यह पर्व 29 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. धनतेरस के अवसर पर सोना, चांदी, बर्तन, वाहन, घर, भूमि आदि की खरीदारी की जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, धनतेरस के दिन किसी भी वस्तु की खरीद से धन में कई गुना वृद्धि होती है.

Dhanteras 2024 Puja Vidhi: धनतेरस का त्योहार वर्ष 2024 में आज 29 अक्टूबर, मंगलवार को मनाया जा रहा है. इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी, भगवान धन्वंतरि और कुबेर देवता की विशेष पूजा की जाती है. यदि इस दिन पूजा शुभ मुहूर्त में की जाए, तो इसका फल अधिक प्राप्त होता है. यहां जानें पूजा विधि

धनतेरस पूजा का शुभ मुहूर्त

धनतेरस पूजा का प्रदोष काल मुहूर्त शाम 05:38 से रात 08:13 बजे तक निर्धारित किया गया है. इसके अलावा, वृषभ काल मुहूर्त शाम 06:31 से रात 08:27 बजे तक रहेगा.

Dhanteras 2024 Laxmi Mata Ki Aarti : आज धनतेरस पर लक्ष्मी नारायण योग, लक्ष्मी मां की आरती करने से मिलेगा ये शुभफल

Dev Uthani Ekadashi 2024 Date: इस दिन है देवउठनी एकादशी, जानिए कब से होगी शुभ कार्यों की शुरुआत

Dhanteras 2024: आज भगवान शिव के पूजन के साथ धनतेरस का त्यौहार आरंभ, पूजा के बाद लगाएं ये भोग

धनतेरस 2024 पूजा विधि

इस दिन प्रदोष काल में शुभ समय का अवलोकन करें.
शुभ समय से पूर्व भगवान धन्वंतरि, कुबेर देव और माता लक्ष्मी की पूजा की तैयारी कर लें.
इस दिन चौकी पर या उनकी प्रतिमा स्थापित करें, या चित्र लगाएं.
सभी देवताओं को तिलक करें और फल-फूल अर्पित करें.
आरती करना न भूलें और अपनी मनोकामना भगवान से प्रकट करें.

Dhanteras 2024 Dhanvantari Bhagwan Ki Aarti: आज धनतेरस पर करें धन्वंतरि देव की आरती की पाठ, धन की नहीं होगी कमी

धनतेरस पूजा सामग्री की सूची

भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की तस्वीर, गंगा जल, 13 दीपक, दीपक जलाने के लिए रूई का एक पैकेट, पूजा के लिए एक थाली, लकड़ी की चौकी, चौकी पर बिछाने के लिए लाल या पीले रंग का कपड़ा, पानी से भरा कलश, घी, माचिस, शक्कर या गुड़, मौलवी, हल्दी, अक्षत, कपूर, धूप, और अगरबत्ती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें