अब चार धाम जानें की जरूरत नहीं घर बैठे कर सकेंगे दर्शन, बस पढ़ें ये खबर

रिलायंस जियो आपको यह सुविधा उपलब्ध कराने जा रहा है. दरअसल, रिलायंस जियो उत्तराखंड के चार धाम सहित प्रमुख मंदिरों में होने वाली 'आरती' लाइवस्ट्रीम करेगा.

By AmleshNandan Sinha | February 28, 2020 4:29 PM

देहरादून : क्या आप किसी कारण से उत्तराखंड में स्थित चार धाम सहित प्रमुख मंदिरों के दर्शन करने नहीं जा पा रहे हैं? तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. रिलायंस जियो आपको यह सुविधा उपलब्ध कराने जा रहा है. दरअसल, रिलायंस जियो उत्तराखंड के चार धाम सहित प्रमुख मंदिरों में होने वाली ‘आरती’ लाइवस्ट्रीम करेगा.

इस लाइवस्ट्रीम से खासतौर पर वे श्रद्धालु लाभान्वित होंगे जो किसी कारणवश इन धामों की यात्रा नहीं कर सकते. जानकारी के अनुसार दूरसंचार कंपनी जल्द ही एक डिजीटल प्लेटफार्म तैयार कर उसे उत्तराखंड सरकार को उपलब्ध करायेगा जिससे बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री सहित धार्मिक स्थलों का दर्शन किया जा सकेगा.

आपको बता दें कि उत्तराखण्ड में हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं लेकिन लाखों अन्य लोग ऐसे भी हैं जो पूरी श्रद्धा होने पर भी किन्हीं कारणों से यहां नही आ पाते हैं. ऐसे श्रद्धालुओं के लिये राज्य सरकार जिओ के सहयोग से ऑनलाईन व्यवस्था करने जा रही है.

यदि आपको याद हो तो वर्ष 2018 में उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट से पहले मुंबई में आयोजित रोड शो के दौरान मुकेश अंबानी ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुलाकात के दौरान डिजिटल उत्तराखण्ड के लिए नेट कनेक्टीविटी में सहयोग का प्रस्ताव दिया था. इसी क्रम में जिओ ने फाईबर कनेक्टिविटी पर काम किया जहां लगभग 89 प्रतिशत काम किया जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version